NEWSPR DESK- हरियाली तीज पर माता पार्वती को श्रृंगार सामग्री अर्पित करनी चाहिए. हरियाली तीज के दिन भगवान शिव, माता पार्वती और भगवान गणेश जी की पूजा का विधान है. पूजा के दौरान माता पार्वती को लाल फूल अर्पित करने चाहिए. आज के दिन लाल रंग का उपयोग करना शुभ होता है.
ये हैं आज के शुभ मुहूर्त
अभिजीत मुहूर्त: सुबह 12:00 से 12:54 तक रहेगा.
विजय मुहूर्त: दोपहर 2:43 से 3:37 तक रहेगा.
निशीथ काल: दोपहर 12:07 से 12:49 तक रहेगा.
गोधूलि बेला: शाम 07:24 से 7:49 तक रहेगा.
ब्रह्म मुहूर्त: सुबह 4:18 से 05:00 तक रहेगा.
अमृतकाल: दोपहर 11:43 से 01:28 तक रहेगा.
राहुकाल: दोपहर 04:30 से 06 बजे तक रहेगा.
यमगंड: सुबह 12:00 से 01:30 तक रहेगा.
गुलिक काल: सुबह 3:30 से 4:30 तक रहेगा.
आज 31 जुलाई रविवार को सावन मास की तृतीया तिथि है. आज का दिन बेहद खास है क्योंकि आज हरियाली तीज का त्योहार भी है. आज के दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत करती हैं. ऐसे में जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त?