आज का पंचांग 12 जून 2024, जानें आज का शुभ मुहूर्त

Patna Desk

NEWSPR DESK- 12 जून 2024 को ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की षष्टी तिथि है।वहीं  इस तिथि पर मघा नक्षत्र और हर्षण योग का संयोग रहेगा।

अगर वहीं आज दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो बुधवार को अभिजीत मुहूर्त नहीं है। राहुकाल 12:21-14:05 मिनट तक रहेगा। चंद्रमा सिंह राशि में मौजूद रहेंगे।

हिन्दू काल गणना के अनुसार ‘चन्द्र रेखांक’ को ‘सूर्य रेखांक’ से 12 अंश ऊपर जाने के लिए जो समय लगता है, वह तिथि कहलाती है। एक माह में तीस तिथियां होती हैं और ये तिथियां दो पक्षों में विभाजित होती हैं। शुक्ल पक्ष की आखिरी तिथि को पूर्णिमा और कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि अमावस्या कहलाती है।

 

तिथि के नाम- प्रतिपदा, द्वितीया, तृतीया, चतुर्थी, पंचमी, षष्ठी, सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी, चतुर्दशी, अमावस्या/पूर्णिमा।

Share This Article