मेष –आज आपकी सेहत अच्छी रहेगी और आपको सुख मिलेगा लेकिन परिवार के किसी बुजुर्ग की सेहत बिगड़ सकती है. सर्वार्थसिद्धि, वासी, सुनफा, बुधादित्य और लक्ष्मीनारायण योग के बनने से बड़े व्यापारियों को सोचा गया लाभ मिल सकता है. यह लाभ उनकी प्रसन्नता और उत्साह बढ़ाने में सहायक होगा. काम में अचानक से बड़ा बदलाव होता हुआ नजर आएगा, इसके लिए आपको नए स्किल सीखने की आवश्यकता है.
वृषभ – कार्यक्षेत्र में मुश्किल समय में किसी योग्य व्यक्ति की सलाह लेना उचित रहेगा. सरकारी मामलों में किसी से न उलझें. आपकी व्यवस्थित दिनचर्या व उत्तम रहन-सहन आपको स्वस्थ रखेगा. प्रतिरोधक क्षमता भी मजबूत रहेगा. बिजनेस से जुड़ी गतिविधियों में आपको कम मेहनत में ज्यादा मुनाफा होगा. साथ ही प्रतिस्पर्धी से आगे निकलने में आप सफल होंगे.
मिथुन – विष दोष के बनने से बिजनेस में आपको सावधान रहना होगा, कोई गलत जानकारी आपको भ्रमित भी कर सकती हैं. बिजनेस में पिछड़े हुए रहेंगे, स्टाफ के साथ तामलमेल नही बिठा पाएंगे. किसी समस्या के कारण आपको तनाव भी रह सकता है लेकिन जैसे-जैसे समय आगे बढ़ेगा, स्थितियां स्पष्ट होती जाएंगी और आप कुछ अच्छा निर्णय ले पाएंगे.
कर्क – परिवार और पिता का सम्मान बढ़ेगा. परिवार में आपके प्रेम पूर्ण व्यवहार से जीवनसाथी खुश रहेगा. दिन की शुरुआत आपके लिए काफी अच्छी रहेगी. आपका रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है. वासी योग बनने से व्यापार में दिन की शुरुआत बेहतर रहेगी, आप अपने धन को सही तरीके से निवेश करने का योजना बना रहे हैं, तो आप सुबह 10:15 से 12:15 और दोपहर 2:00 से 3:00 के मध्य करें. लेकिन किसी भी प्रकार के शुभ कार्य जैसेः- विवाह, ग्रहप्रवेश, सगाई, मुहुर्त और मांगलिक कार्य अभी न करें।
सिंह- विद्यार्थी के लिए दिन सामान्य रूप से ही चलेगा. बिजनेस मीटिंग में आप किसी एक बात पर ही पूरी तरह से ध्यान बनाए रखें. आपको देखना होगा कि किस तरीके से अपने बिजनेस को दोबारा गति प्रदान की जाए. कुछ नई बातें भी आपके सामने आएगी. वर्कस्पेस पर आप स्वय की क्षमताओं पर भरोसा रखें. अपने काम को वक्त पर पूरा करना आपके लिए अत्यंत आवश्यक है.
कन्या – वासी और सुनफा योग के बनने से वर्कस्पेस पर अचानक कुछ बदलाव होंगे जो कि सकारात्मक भी रहेंगे. रोजमर्रा की दिनचर्या से हटकर कुछ समय व्यतीत करेंगे. किसी उलझे हुए कार्य को व्यवस्थित करने का प्रयास सफल रहेगा. पारिवारिक मामले में शांत रहें और ध्यान करें ताकि सभी परिस्थितियों में खुद को संतुलित बनाए रखा जा सके.
तुला – विष दोष के बनने से पार्टनरशिप बिजनेस में कुछ पुराने वाद विवाद उठ सकते हैं. परंतु हर समस्या का समाधान बहुत ही व्यवहार कुशल तरीके से करें. पैसे के लेनदेन संबंधी कोई भी उधारी करना नुकसानदायक रहेगा. महत्वपूर्ण कार्य में जल्दबाजी करना महंगा पड़ेगा, कर्मचारियों से तालमेल बिठाकर चलना होगा.
वृश्चिक – बच्चें माता-पिता के आदेशों की अवहेलना न करें यह उनके लिए हितकार रहेगा. परिवार के साथ धार्मिक यात्रा हो या फिर पर्यटन से जुड़ी सबका साथ अच्छा लगेगा. प्रेम संबंधों में भी निकटता बढ़ेगी. दाम्पत्य जीवन में प्रेम रहेगा. व्यवसायिक गतिविधियों में सुधार संबंधी योजनाओं पर अनुभवी इंसान का मार्गदर्शन मिलेगा.
धनु – शारीरिक दर्द से परेशान रहेंगे. लक्ष्मीनारायण, बुधादित्य और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से बिजनेस में किसी बड़ी कंपनी के साथ व्यवसायिक रूप से जुड़ने की नीति कामयाब होगी और सफलता भी मिलेगी. कार्यप्रणाली में कुछ बदलाव लाने की भी जरूरत है. मार्केटिंग से जुड़े कार्यों में ज्यादा ध्यान दें.
मकर – शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थी को सफलता पाने के लिए मेहनत करनी होगी. अभिभावक यदि चाहते हैं कि उनके बच्चे अच्छा प्रदर्शन करें तो इसके लिए उन्हें उसकी पढ़ाई और प्रॉजेक्ट में मदद करनी होगी. बिजनेस में आपको कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि मिल सकती है. आय बढ़िया रहेगी लेकिन खर्चों को रोकना आवश्यक होगा.
कुंभ – इस वक़्त किसी भी तरह का व्यवसायिक निवेश ना करे। महत्वपूर्ण कागजात के खोने की आशंका है. किसी दूसरे के भरोसे काम नहीं छोड़ना चाहिए. करियर तथा कार्य क्षेत्र में बेहतरी के लिए आप के अथक प्रयास सफल रहेंगे. शेयर तेजी मंदी आदि जैसे कार्यों में सावधानी बरतें. वर्कस्पेस पर किसी कार्य और प्रॉजेक्ट को लेकर आप काफी विचारमग्न रहेंगे.
मीन – कार्य का भार कुछ परेशान करने वाला होगा, लेकिन आपकी सूझबूझ से आप इससे बाहर निकलने का रास्ता खोज ही लेंगे. किसी राजनैतिक अथवा अनुभवी व्यक्ति की सलाह व मदद आपके व्यवसाय को नई दिशा प्रदान कर सकती है . सरकारी ऑफिस में किसी प्रकार की राजनीति चल सकती हैं, सावधान रहें.सोच समझ कर निर्णय ले. कार्यक्षेत्र पर आपको एक महत्वपूर्ण भूमिका निभानी पड़ेगी.