आज सावन का पहला सोमवार, स्थानीय विधायक सहित हज़ारों भक्तों ने किया जलाभिषेक

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सावन की पहली सोमवारी को बाबा सोमेश्वर नाथ महादेव को जलाभिषेक करने के लिये श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ी है। कोरोना के कारण दो सालों से बंद पड़े बाबा के पट्ट के इस साल खुलने पर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह बना हुआ है। बिहार,पूर्वी चम्पारण,मोतिहारी के अरेराज में स्थित बाबा सोमेश्वर नाथ महादेव पर उतर बिहार के जिलों सहित नेपाल के बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे है।

आज सुबह से प्रशासन के अधिकारी कड़ी निगरानी में जलाभिषेक करा रहे है। गोविंदगंज के भाजपा विधायक सुनील मणि तिवारी सुबह में ही मंदिर पहुंच कर बाबा का जलाभिषेक किया और व्यवस्था का जायजा लिया है। साथ ही उन्होंने कहा कहा कि इस साल श्रद्धालुओ की अधिक संख्या है,जिसके अनुसार व्यवस्था किया गया है। उन्होने कहा कि बाबा भगवान शिव के बनने वाले कॉरिडोर से अरेराज धाम को जोड़ा जाएगा। वही मंदिर में महन्त रविशंकर गिरी ने कहा कि दो सालों के बाद मंदिर का पट्ट खुला है जिससे श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है।जिसकारण मध्य रात्रि में ही पट्ट खोला गया है।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article