आज से लागू होंगे कई नए नियम, जेब पर पड़ेगा सीधा असर, एलपीजी गैस, आधार कार्ड…

Patna Desk

NEWSPR DESK- आज से कई नियम बदलने वाले हैं तो कई नए नियम बदलने वाले हैं बता दे की इन नए नियमों का असर आपके जेब पर भी पड़ने वाला है। इन में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों की बात करें या क्रेडिट कार्ड नियमों की इन सब में बदलाव दिखेगा।

आज से जो बड़े बदलाव किया जाने है वो है –

1. एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बदलाव- हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियों और एलपीजी गैस सिलेंडर अपने दरो मे बदलाव करती है.ऐसे मे आज भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते है.

2.निःशुल्क आधार अपडेट एक्सटेंशन- यूआईडीएआई ने अब आधार जानकारी अपडेट करने के लिए अधिक समय देते हुए मुफ्त आधार अपडेट अवधि को 14 सितंबर, 2024 तक बढ़ा दिया है।

3.धोखाधड़ी वाली कॉलों पर नकेल- टेलीमार्केटिंग सेवाओं के 30 सितंबर तक धीरे-धीरे ब्लॉकचेन-आधारित प्रणाली में स्थानांतरित होने की उम्मीद है, बता दे इससे सुरक्षा बढ़ेगी और अनचाही कॉल और संदेशों में कमी आएगी।

4.सीएनजी-पीएनजी और विमान ईंधन की कीमतों में बदलाव हो सकता है जिससे परिवहन लागत प्रभावित होगी। हवाई यात्रा करना और भी महंगा हो सकता है।

5.क्रेडिट कार्ड विनियम – आज से क्रेडिट कार्ड विनियम में भी नए बदलाव होने की उम्मीद है.विशेष रूप से रिवॉर्ड पॉइंट और भुगतान शेड्यूल में बदलाव आने की उम्मीद है।

6. महंगाई भत्ता

7. यूपीआई और रूपे कार्ड

8. गूगल प्ले स्टोर

9. GST रिटर्न

Share This Article