आज है ‘इंटरनेशनल लेफ्ट हैंडर्स डे’ पीएम मोदी से लेकर तेंदुलकर तक, ये हैं दुनिया के नामचीन लेफ्ट हैंडर्स

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। 13 अगस्त उन लोगों के लिये खास दिन होता है, जो लेफ्टी हैं। बाएं हाथ से लिखते हैं । जिनका सारा काम बाएं हाथ से होता है। क्योंकि इस दिन ‘इंटरनेशनल लेफ्ट हैंडर्स डे’ मनाया जाता है। साल 1991 में इस दिन की शुरुआत हुई थी और हर वर्ष 13 अगस्‍त को यह दिन मनाया जाता है। इस दिन को घोषित करने का मकसद उन लोगों में मौजूद हीन भावना को खत्‍म करना था जिन्‍हें लेफ्ट हैंडर होने की वजह से कई लोगों के सामने मजाक का सामना करना पड़ता था। लोगों में ऐसे लोगों के लिए जागरुकता और उनके साथ अच्‍छे ढंग से पेश करने के उद्देश्‍य से शुरू होने वाले इस दिन को आज एक नया मुकाम मिल गया है. आज एक नहीं बल्कि कई ऐसे लोगों के बारे में दुनिया जानती है जो लेफ्ट हैंडर हैं और जिन्‍हें दुनिया में अलग-अलग वजहों से शोहरत हासिल है।

पीएम मोदी है लेफ्ट हैंडर
आपको बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री नरेनेद्र मोदी अपना हर काम बाएं हाथ से करते हैं। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी सिर्फ लिखने के लिये दाहिने हाथ का उपयोग करते हैं। इसके अलावा खाने और खेलने के लिये पीएम मोदी को अपने बाएं हाथ का उपयोग करते देखा गया है।

उल्टे हाथ से काम करते हैं सचिन
क्रिकेट की दुनिया में कई इतिहास रच चुके क्रिकेट की दुनिया के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंडुलकर भी लेफ्ट हैंडर्स हैं। इसके बावजूद उन्होंने दुनियाभर को अपनी प्रतिभा और काबिलियत का लोह मनवाया है।

बॉलीवुड के महानायक भी हैं लेफ्ट हैंडर
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी अपने हर काम करने ते लिये बाएं हाथ का तरजीह देते हैं। वहीं लेफ्ट हैंडर्स होने के बावजूद उन्होंने फिल्मी दुनिया में अपनी एक खास पहचान बनाई है। इसलिये लोग उन्हें बिग बी भी कहकर पुकारते हैं। बता दे अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चेन भी लेफ्ट हैंडर भी हैं।

लिस्ट में कॉमेडी किंग कपिल शर्मा भी
कॉमेटी की दुनिया के बादशाह कपिल शर्मी भी लेफ्ट हैंडर हैं। वहीं लेफ्ट हैंडर होने के बावजूद उन्होंने हर परिस्थिति का सामना करते हुए एक अलग मुकाम हासिल किया और खुद को साबित किया।

अगला नाम है करण जौहर का
बॉलीवुड को कुछ-कुछ होता है, कभी खुशी, कभी गम और न जाने कितनी हिट फिल्में देने वाले मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर भी लेफ्ट हैंडर हैं।

बाएं हाथ से काम करते हैं रतन टाटा
मशहूर उद्योगपति रतन टाटा एक और हस्ती हैं जो बाएं हाथ से काम करते हैं। आपको बता दें कि 2015 तक रतन टाटा इंडियन लेफ्ट हैंडर क्लब को स्कॉलरशिप भी देते थे।

ये हैं दुनिया के नामचीन लेफ्ट हैंडर्स
अमेरिका के 44वें राष्‍ट्रपति रहे बराक ओबामा लेफ्ट हैंडर हैं. कई रिसर्च में यह बात कही गई है लेफ्ट हैंडर्स बहस में अच्‍छे नहीं होते हैं मगर ओबामा ने शायद उन रिसर्च को गलत साबित कर दिया है. ओबामा के अलावा 40वें राष्‍ट्रपति रोनाल्‍ड रीगन भी लेफ्ट हैंडर ही थे। रीगन के अलावा जॉर्ज बुश सीनियर और पूर्व राष्‍ट्रपति बिल क्लिंटन भी इसी कल्‍ब का हिस्‍सा हैं. इसके अलावा ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री डे‍विड कैमरुन, माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर्स बिल गेट्स, एप्‍पल के को-फाउंडर स्‍टीव जॉब्‍स और फेसबुक के को-फाउंडर मार्क जुकरबर्ग भी ले‍फ्ट हैंडर हैं. चार्ली चैप्लिन, लियोनार्डो द विंची, टेनिस लीजेंड जॉन मैकनैरो, हॉलीवुड एक्‍ट्रेस जूलिया रॉबर्ट्स और प्रिंस विलियम भी बाएं हाथ से ही सारा काम करते हैं।

लेफ्ट हैंडर्स की कुछ खास बातें
-लेफ्ट हैंडर्स भले ही बाएं हाथ से कोई डिजाइन बनाएं लेकिन उसका रुख हमेशा दायीं ओर होता है।
-कई रिसर्च के मुताबिक लेफ्ट हैंडर्स में अल्‍सर और अर्थराइटिस जैसी बीमारियों के होने का खतरा बहुत कम होता है.
-लेफ्टीज किसी भी तरह के स्‍ट्रोक्‍स से जल्‍दी उबर जाते हैं.
-जुड़वा बच्‍चों में से एक बच्‍चे के लेफ्ट हैंडर होने की संभावना सबसे ज्‍यादा होती है.
-लेफ्ट हैंडर्स में हकलाने और डिस्‍लेक्सिया की बीमारी की दर सबसे ज्‍यादा होती है.
-पानी के अंदर किसी भी चीज को पहचानने की क्षमता लेफ्ट हैंडर्स में सबसे तेज होती है.
-लेफ्ट हैंडर्स टेनिस, बेसबॉल, स्विमिंग और फेंसिंग जैसे खेलों में उस्‍ताद होते हैं.
-दाएं हाथ से काम करने वाले लोगों की तुलना में लेफ्ट हैंडर्स जल्‍दी परिपक्‍व हो जाते हैं.
-अमेरिका के अपोलो मिशन पर जाने वाले हर चार अतंरिक्ष यात्रियों में से एक लेफ्ट हैंडर था.
– लेफ्ट हैंडर्स काफी तेज दिमाग वाले होते हैं और उनकी कल्‍पना शक्ति बाकी लोगों से कहीं ज्‍यादा तेज होती है.

बाएं हाथ से काम करना था गलत
मध्‍य काल में अगर कोई इंसान अपने बाएं हाथ से काम करता तो उसे जादू-टोना करने वाला करार देकर समाज से निकाल दिया जाता था। 20वीं सदी में अमेरिका के कई शिक्षाविदों ने लेफ्ट हैंडर्स को राइट हैंडर्स बनाने के लिए उन पर इतना दबाव डाला कि उन्‍होंने अपनी शिक्षा को ही नजरअंदाज करना शुरू कर दिया था। वैज्ञानिकों की मानें तो बच्‍चे का मस्तिष्‍क जब शुरुआती विकास की अवस्‍था में होता है तो उसमें हल्‍के से नुकसान की वजह से बच्‍चा लेफ्ट हैंडर बन जाता है।

कई रिसर्चर्स में ये बात साबित हो चुकी है कि बाएं हाथ से काम करने वाले लोग बहुत ही बुद्धिमान और अपना काम करीने से करने के आदी होते हैं। साल 2015 में न्‍यूरोसाइंस एंड बिहेवियरल रिव्‍यूज की तरफ से हुई स्‍टडीज में 5 बिंदुओं पर लेफ्ट हैंडर्स को परखा गया था। 16,000 लोगों पर हुई इस स्‍टडी में आईक्‍यू में तो अंतर था ही साथ ही साथ लेफ्ट हैंडर्स की बौद्धिक क्षमता कहीं ज्‍यादा देखी गई थी।

दुनिया में 7-10% लोग ही हैं लेफ्टी
एक रिसर्च के मुताबिक दुनियाभर में सिर्फ 7-10% लोग ही बांय हाथ का उपयोग करते हैं। ऐसा कम ही लोग जानते हैं लेकिन इस दुनिया में लेफ्ट हैंडर होना आसान नहीं है। उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जैसे ज़्यादातर मशीनें, कप्यूटर का माउस, कीबोर्ड जैसी चीज़ें राइट हैंड से इस्तेमाल के मुताबिक बनाई जाती हैं। ऐसे में जो लोग लेफ्टी हैं उनके लिए इन्हें इस्तेमाल करना मुश्किल हो जाता है।

Share This Article