आज है धनतेरस, जानें पूजन और खरीदारी का शुभ मुहूर्त कब और कैसे करे पूजन विधि।

Patna Desk

 

 

कार्तिक मास को त्योहारों का महीना कहा जाता है और इसकी शुरुआत धनतेरस से होती है. दीपावली के दो दिन पहले धनतेरस मनाया जाता है. इस बार धनतेरस का त्योहार आज यानी शुक्रवार 10 नवंबर को है. इस दिन सोने चांदी के साथ-साथ अन्य सामानों की खरीदारी का विशेष महत्व माना गया है. सनातन धर्म में धनतेरस के दिन झाड़ू और सोने चांदी के आभूषण खरीदारी की खास मान्यता है. माना जाता है कि ऐसा करने से घर में लक्ष्मी का आगमन होगा और धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती है।

 

आज के दिन भगवान गणेश, माता लक्ष्मी, कुबेर महाराज और धन्वंतरि की पूजा भी की जाती है. ऐसे में जो लोग सोने चांदी या धनतेरस पर सामान की खरीदारी करना चाहते हैं. उनके लिए शुभ मुहूर्त जानना बेहद जरूरी है. शुभ मुहूर्त में सामानों की खरीदारी पर धन की प्राप्ति होती है. इस बारे में मां मुंडेश्वरी मंदिर के पुजारी पंडित राकेश द्विवेदी ने बताया कि दीपावली 12 नवंबर को मनाई जाएगी. दीपों का यह पर्व दीपावली रोशनी का प्रतीक है. दीपावली से 2 दिन पहले 10 नवंबर को आज धनतेरस है।

माँ मुंडेश्वरी मंदिर के पुजारी पंडित राकेश द्विवेदी ने कहा कि ऐसे तो लोग अपनी इच्छा अनुसार पीतल के समान या बर्तन की भी खरीदारी करते हैं. धनतेरस के दिन खरीदारी का भी शुभ मुहूर्त है जो लोग खरीदारी करना चाहते हैं, वह धनतेरस के दिन दोपहर से लेकर संध्या तक खरीदारी करते हैं. उनको सुख शांति की प्राप्ति होगी. वहीं जो लोग धनतेरस के दिन जो सोने चांदी या सामानों की खरीदारी करना चाहते हैं. वह दोपहर 2:35 से लेकर संध्या 6:40 बजे तक खरीदारी कर सकते हैं।

Share This Article