आज 77 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा,बगहा अनुमंडल मैदान में एसडीएम ने किया झंडोतोलन।

Patna Desk

 

पूरे देश में आज 77 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी क्रम में बगहा अनुमंडल मैदान में एसडीएम डॉ अनुपमा सिंह ने झंडोतोलन किया जिस दौरान एक पुरुष और महिला सिपाही बेहोश होकर गिर पड़े। तत्काल पुलिसकर्मियों ने दोनों सिपाहियों को अस्पताल पहुंचाया। घटना झंडोतोलन ले बाद परेड की सलामी लेने के दौरान घटी।

वहीं दुसरी तरफ प्रभारी एसपी अशोक कुमार चौधरी ने विमल बाबू मैदान में झंडा फहराया, जिस दौरान एक अजीबोगरीब घटना घटी । दरअसल इस दौरान बिना झंडा फहरे हीं राष्ट्रगान शुरू कर दिया गया और अंततोगत्वा जब तिरंगा झंडा फहराया नहीं जा सका तो उसे नीचे उतार कर फहराया गया औऱ पुनः उपर चढ़ाया जा सका ।

इसके अलावा ऐतिहासिक नरवल बरवल पंचायत में 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला मुखिया सकीना खातून ने झंडा फहराते हुए देश में अमन चैन और विकास की दुआ की।

बता दें की इस महिला मुखिया ने सीएम नीतीश कुमार से मिलकर विद्युत आपूर्ति की समस्या बताई और फिर गांव में आज़ादी के बाद पहली बार विधुत आपूर्ति शुरू करवाया है। साथ हीं 14 नव सृजित विद्यालय व महादलित बस्ती में सोलर वाटर प्लांट के साथ निजी ज़मीन में हाई स्कूल बनवाया है।

दुसरी तरफ समाजसेवी हाजी अहमद हुसैन अंसारी ने गांधी नगर स्थित लड़कियों के मदरसा लीलबनात में झंडोत्तोलन कर आजादी का जश्न मनाया तो SSB मुख्यालयों समेत सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में भी समारोह के साथ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया ।

Share This Article