आटा चक्की मिल चलाने वाले कि बेटी कोमल कुमारी बनी कॉमर्स की सेकंड स्टेट टॉपर

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- बिहार के गया जिले से बोर्ड 12वीं परीक्षा के परिणामों का इंतजार कर रहे लाखों छात्रों के लिए खुशखबरी है। बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड ने मंगलवार, इंटर मीडिएट परीक्षा 2022-23 के परिणामों की घोषणा कर दी है गया जिले के पुरानी करीमगंज निवासी कोमल कुमारी ने 474 अकं लाकर कामर्स में बिहार की सेकंड टॉपर बनी और जिले का नाम रौशन किया, कोमल मिर्जा गालिब कॉलेज की छात्रा है.

 

इस मौके पर उनके माता-पिता ने मिठाई खिला कर शुभकामनाएं दी कोमल शुरू से पढाई में तेज रही वह 10 वीं में स्कुल टाफर रही उन्होंने गया हाई स्कूल से मैट्रिक परीक्षा में 437 अकं लाई थी। कोमल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और कॉलेज के शिक्षको को दिया हैं खास बात यह की जहाँ अममुन छात्र छात्राएं टॉपर होकर IAS, IPS बनना चाहते हैं.

 

तो वही कोमल शिक्षक बन कर समाज की सेवा करना चाहती है कोमल का परिवार एक छोटे से खपरैल घर में रहता है और उनके पिता अशोक कुमार आटा चकी ओर पुश्तैनी मिट्टी के बर्तन बेच कर परिवार का गुजारा करते है उनकी माँ गृहणी हैं,

 

उनके पिता अशोक कुमार बताते हैं कि गरीब में भी दोनो बेटी को शिक्षा दिया तकि वह समाज की सेवा कर सके उन्होंने बताया कोमल को बाहरी दुनिया से कोई मतलब नहीं था. वो घर में रहकर दिन-रात अध्ययन करती करती थी.

 

Share This Article