आतंकी हमले में शहीद बिहार के सपूतों का शव पहुंचा पटना एयरपोर्ट

Sanjeev Shrivastava

जम्मू कश्मीर के बारामुला में आतंकी हमले बिहार के सपूतों का शव पटना पहुंचा . बता दें देश की सुरक्षा करते हुए सीआरपीएफ के 2 जवान लवकुश शर्मा, और जांबाज खुर्शीद खान का शव श्रीनगर से दिल्ली होते हुए पटना हवाई अड्डे पर पहुंचा।

राजकीय सम्मान के साथ शहीदों के शव को पटना एयरपोर्ट लाया गया.साथ ही जवान के शवों को कई बड़े अधिकारीयों के और नेताओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया. जवान के शवों को उनके पैतृक गांव पहुंचाने की तैयारी की जा रही है.

शहीद लवकुश शर्मा जहानाबाद जिले के अइरा गांव के निवासी थे जबकि खुर्शीद खान रोहतास जिले के भोसाहीकलां के रहने वाले थे. सीआरपीएफ के सूत्राें के अनुसार पटना आने के बाद दाेनाें शहीदों के शवाें काे सड़क मार्ग से उनके पैतृक गांव ले जाया जाएगा.

सोमवार की सुबह के वक्त उतरी कश्मीर के क्रेरी इलाके में आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दिया था. सीआरपीएफ के मुताबिक जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों और सीआरपीएफ के जवानों के इस संयुक्त नाके पर उन आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया. जब तक सीआरपीएफ के जवान कुछ संभल पाते तब तक वो आतंकी हमला करने के बाद फरार हो चुके थे. शहीद जवान लवकुश सुदर्शन मात्र 27 साल के थे और उनकी हाल में ही शादी हुई थी. जहानाबाद में उनके परिवार को जैसे ही इस दुखद खबर की जानकारी दी गई कोई भी इस बात को मानने से इंकार ही नहीं कर रहा था

Share This Article