आदित्य मल्टीकॉम पर बालू चोरी करने की तीन प्राथमिकी दर्ज, खनन निरीक्षक ने करवाया सरकारी राजस्व चोरी करने का आरोप

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद में सोन नदी का बालू सोना उगलने का काम कर रही है। इससे जुड़ी कंपनी सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व की चोरी कर क्षति पहुंचा रहे हैं। खनन का ठेका लेने वाली कंपनी आदित्य मल्टीकॉम पर खनन निरीक्षक ने करोडों से भी अधिक रुपये के राशि की बालू चोरी की प्राथमिकी तीन थानों में दर्ज कराई है।

खनन पदाधिकारी आज़ाद आलम ने जब एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के धुंधुआ बालू घाट के स्टॉक की जांच की तो पाया कि कंपनी ने इस बार 55 लाख 40 हज़ार 650  घनफीट बालू को बगैर ई-चालान के बेच दिया है। इसे लेकर खान निरीक्षक ने एनटीपीसी खैरा थाने में कंपनी के खिलाफ 28 करोड़ 89 लाख 54 हज़ार रुपये की सरकारी राजस्व की चोरी का मामला दर्ज़ कराया है।

इसके अलावे कम्पनी पर नबीनगर एवं बारुण थाने में भी प्राथमिकियां दर्ज कराई गई है।अभी तक जिले में 128 करोड़ रुपये के बालू चोरी किये जाने का मामला सामने आया है।एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है जो इन मामलों की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि चूँकि मामला आर्थिक अपराध से जुड़ा है ऐसे में कई तकनिकी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच किया जाता है।

औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article