भागलपुर आदिवासी दिवस के मौके पर दलित मुसलमान एकता मंच के द्वारा संविधान बचाओ देश बचाओ और पासमंदा मुसलमान के हक और हुकूक के लिए बुद्धिजीवियों की बैठक की गई। बैठक कबीरपुर जैन मंदिर रोड स्थित एक विवाह भवन में आयोजित हुई। जिसमें पटना, आरा, बिहारशरीफ, गया, वैशाली, बांका और नवगछिया के दलित एवं पासमांदा समाज के लोग एकत्रित हुए।दलित मुस्लिम एकता मंच के अध्यक्ष अलीम अंसारी ने बताया कि बिहार में अल्पसंख्यक की आबादी पचासी परसेंट है। जिसमें पासमांदा समाज में अंसारी, राईन,मसूरी, नट,हलालखोर, कुरेशी इत्यादि की आबादी बिहार में अल्पसंख्यक आबादी है। लेकिन राजनीतिक तौर पर इनकी भागीदारी नहीं है। जिसको लेकर बैठक में चर्चा की गई। वही समाज को कैसे आगे बढ़ाया जाए इसको लेकर रणनीति तय की गई।वही आने वाले चुनाव में समाज के लोगों की भागीदारी को लेकर भी चर्चा की गई।