आदिवासी दिवस के मौके पर दलित मुसलमान एकता मंच के द्वारा संविधान बचाओ देश बचाओ कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

Patna Desk

 

 

भागलपुर आदिवासी दिवस के मौके पर दलित मुसलमान एकता मंच के द्वारा संविधान बचाओ देश बचाओ और पासमंदा मुसलमान के हक और हुकूक के लिए बुद्धिजीवियों की बैठक की गई। बैठक कबीरपुर जैन मंदिर रोड स्थित एक विवाह भवन में आयोजित हुई। जिसमें पटना, आरा, बिहारशरीफ, गया, वैशाली, बांका और नवगछिया के दलित एवं पासमांदा समाज के लोग एकत्रित हुए।दलित मुस्लिम एकता मंच के अध्यक्ष अलीम अंसारी ने बताया कि बिहार में अल्पसंख्यक की आबादी पचासी परसेंट है। जिसमें पासमांदा समाज में अंसारी, राईन,मसूरी, नट,हलालखोर, कुरेशी इत्यादि की आबादी बिहार में अल्पसंख्यक आबादी है। लेकिन राजनीतिक तौर पर इनकी भागीदारी नहीं है। जिसको लेकर बैठक में चर्चा की गई। वही समाज को कैसे आगे बढ़ाया जाए इसको लेकर रणनीति तय की गई।वही आने वाले चुनाव में समाज के लोगों की भागीदारी को लेकर भी चर्चा की गई।

 

Share This Article