NEWSPR डेस्क : अधिवेशन भवन में स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में आज 2705 करोड़ रुपए की लागत से 989 विभिन्न योजनाओं का रिमोट के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शिलान्यास, उद्घाटन और लोकार्पण किया गया। उक्त अवसर पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री रेणु देवी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, भवन निर्माण सचिव कुमार रवि, जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बाला मुरुगन डी०, राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक श्री संजय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, बिहार चिकित्सा सेवा आधारभूत संरचना निगम के प्रबंध निदेशक प्रदीप कुमार झा, राज्य स्वास्थ्य समिति के अपर कार्यपालक निदेशक अनिमेष पाराशर, स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव, अपर सचिव एवं अन्य वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
इस अवसर पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि 2005 के पहले का बेबस एवं लाचार बिहार आज का बदलता बिहार और बढ़ता बिहार है। उन्होंने कहा कि आज स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत एक साथ 989 विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण और उद्घाटन किया गया है, जो सरकार की प्रतिबद्धता एवं कार्यक्रमों के समयबद्ध क्रियान्वयन की दृढ़ इच्छाशक्ति को दर्शाता है। आधारभूत संरचना के निर्माण और नए हेल्थ इनीशिएटिव से स्वास्थ्य व्यवस्थाएं निरंतर बेहतर हुई हैं। उन्होंने कहा कि बिहार का स्वास्थ्य महकमा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल मार्गदर्शन तथा स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के कुशल नेतृत्व में नई ऊंचाइयों को प्राप्त किया है। विभाग के अपर मुख्य सचिव सहित सभी पदाधिकारियों, डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ ने दिन-रात मेहनत करके विभाग को सींचने और संवारने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि आज के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के माध्यम से समस्त बिहार में घर बैठे मोबाइल से मुफ्त चिकित्सकीय परामर्श की व्यवस्था हेतु ओ.पी.डी. सेवा का शुभारंभ किया गया है। दूर-दराज के क्षेत्रों के चिन्हि्त 47 स्वास्थ्य संस्थानों में टेलीमेडिसिन सेवा का विस्तारीकरण किया गया है। उसके साथ-साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में सहयोग एवं समन्वय को आगे बढ़ाते हुए बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के कंट्री हेड हरी मेनन एवं बिहार के मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण के बीच मेमोरेंडम आफ कोऑपरेशन हस्ताक्षर किया गया है। निश्चित रूप से बिहार बदल रहा है, बिहार बढ़ रहा है|
उन्होंने कहा कि आधारभूत संरचना के निर्माण के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाएं और चिकित्सा सुविधाएं निरंतर बेहतर हुई हैं। कोरोना संक्रमण की वैश्विक चुनौती में प्रथम एवं द्वितीय लहर के दौरान स्वास्थ्य विभाग ने अत्यंत संवेदनशीलता के साथ बेहतर कार्य किए। संभावित तीसरी लहर की तैयारी में भी विभाग जुटा है। उन्होंने कहा कि कोरोना टीकाकरण के लिए भारत सरकार ने नि:शुल्क व्यवस्था की है, वहीं बिहार सरकार ने छह माह में छह करोड़ लोगों को टीकाकृत करने का लक्ष्य रखा है, जिसपर तेजी से काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि नए हेल्थ इनीशिएटिव्स जैसे.. दीदी की रसोई, टेलीमेडिसिन, अनुपयुक्त उपकरणों की ई-नीलामी इत्यादि के माध्यम से विभाग ने उत्तम स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को उपलब्ध कराने के सार्थक प्रयास किये हैं एवं इसकी बेहतरी के लिए विभाग निरंतर प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहा है।