आधी रात भेष बदलकर थाने का औचक निरीक्षण करने निकले एसपी, मचा हड़कंप

Patna Desk

 

 

Rohtas : जिले में पुलिस की तत्परता एवं बेहतर रात्रि पेट्रोलिंग बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने भेष बदलकर आधी रात में जिले के कई थानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान फरियादी बन आधी रात को आवेदन लेकर नगर थाना सासाराम पहुंचे एसपी ने जब एफआईआर दर्ज करने के लिए ओडी पदाधिकारी से गुहार लगाई तो ओडी पदाधिकारी ने एसपी को हीं हड़का दिया तथा सुबह में आकर आवेदन देने की बात कही।

जिसके बाद एसपी नगर थाना सासाराम से निकलकर सीधे डेहरी नगर थाना के लिए निकल गए। वहीं आधी रात को जब एसपी ने डेहरी नगर थाने में मारपीट व छिनतई की घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराने का आग्रह किया तो ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों ने तुरंत घटनास्थल पर पेट्रोलिंग टीम को भेजकर अपनी सक्रियता दिखाई। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान हैरानी की बात यह रही कि कोई भी पुलिस पदाधिकारी व कर्मी एसपी को पहचान नहीं सका। जबकि नए एसपी को जिले में योगदान दिए करीब 2 महीने से ज्यादा बीत चुके हैं और लगातार एसपी विभिन्न थानों का निरीक्षण करते हुए पुलिस पदाधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग भी करते आ रहे हैं।

इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने बताया कि जिले में पुलिस की रात्रि कालीन तत्परता को बेहतर बनाने के उद्देश्य से यह एक रूटीन औचक निरिक्षण था। जो आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि डायल 112 और डेहरी नगर थाना को सजग एवं बेहतर सक्रियता दिखाते हुए पाया गया। जबकि सासाराम टाउन थाना पर रात्रि ड्यूटी में कार्यरत होमगार्ड सन्तरी और ओडी अधिकारी द्वारा सजगता में दिखाई गई त्रुटि के लिए स्पष्टीकरण किया गया है तथा संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अग्रतर कारवाई की जाएगी। गौरतलब हो कि हाल के दिनों में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं को लेकर रोहतास पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े हो रहे थे। जिसको लेकर रोहतास एसपी ने यह अनोखा कदम उठाया तथा रोहतास पुलिस की कई कमियां भी उजागर हुई।

TAGGED:
Share This Article