भागलपुर डीआरडीए बिल्डिंग परिसर से जिला आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा कई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह कार्यक्रम मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में हुई जहां दूर दर्जा से कई प्रसिक्षार्थी इसमें भाग लेने पहुंचे। खास तौर पर युवा वर्ग लोग ज्यादा दिखे।वहीं इस कार्यक्रम को लेकर आपदा प्रभारी शैलेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि जिलेभर के विभिन्न इलाकों से लगभग 200 से अधिक प्रशिक्षर्थियों आपदा से जुड़े प्रशिक्षण के लिए राजधानी पटना के लिए रवाना किया गया है जिसके तहत तमाम लोगों को राज्य में होने वाले आपदा से संबंधित जानकारी से अवगत कराया जाएगा उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण लगभग 10 दिनों तक चलेगा जिसके बाद किसी भी आपदा की घड़ी में बचाव कार्य के लिए उन्हें जिले के विभिन्न प्रखंडों में भेजा जाएगा जहां सुनिश्चित जगह पर अपने राहत कार्य की मदद से वे लोग आम जनों की सहायता कर सकेंगे आपदा प्रभारी ने कहा कि प्राकृतिक और मानव आपदा से जुड़े तमाम जानकारियां भी लोगों को बताएंगे उन्होंने कहा कि जितने ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग इस पहल से जुड़ेंगे लोगों के लिए यह उतना फायदेमंद होने जा रहा है। मौके पर जिला प्रशासन के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।