आपसी वर्चस्व में एक बार फिर चली गोली, एक दर्जन लोग घायल, दोनों गुटों ने जमकर की मारपीट

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। दरभंगा-बहादुरपुर थाना क्षेत्र के अम्माडीह गांव में सोमवार की अहले सुबह आपसी वर्चस्व के विवाद में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों के ऊपर मारपीट के साथ फायरिंग कर दी। जिसमें गोली लगने से तीन लोगों के घायल हो गए। तथा एक दर्जन लोग घायल हो गए। वहीं स्थानीय लोगों की मदद से 6 घायलों को इलाज के लिए डीएमसीएच ने भर्ती कराया गया है।

जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों से मिलने पहुंचे सदर डीएसपी कृष्णानंद ने कहा कि घायल के फर्द बयान के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अस्पताल में इलाज करा रहे परिजन धनपत सहनी ने बताया कि रविवार की शाम शराब बनाने के विरोध करने पर मारपीट व 8 से 10 राउंड फायरिंग हुई। जिसके बाद हमलोगों के द्वारा इसकी सूचना थाना को दी गई। लेकिन थाना मौके पर नही पहुंची। जिसका नतीजा हुआ कि दबंग लोग आज अहले सुबह फिर से मारपीट व फायरिंग शुरू कर दी।

जिसमें 5 से 6 लोगों को गोली लगी है। तथा एक दर्जन लोग घायल हुए है। वही उन्होंने बताया कि इस घटना से 7 वर्ष पूर्व इनलोगो ने मेरे भाई पाला सहनी की हत्या कर दिया था। जिसका केस अभी भी चल रहा है। धनपत सहनी ने बताया की ये लोग शराब बनाने का कारोबार करते हैं। जिसका हमलोग विरोध करते हुए इसकी सूचना पुलिस को देते है। जिस वजह से यह घटना घटी है। वहीं उन्होंने कहा कि घटना की सूचना हम लोगों ने पुलिस को रात में ही दिया। लेकिन पुलिस सिर्फ कहती रही आ रहे है, लेकिन नहीं आई। वही धनपत सहनी ने बताया कि हमला करने में रामकृपाल सहनी, बैजू साहनी, बैजनाथ साहनी सहित 30 से 35 लोग शामिल थे।

मौके पर पहुंचे डीएसपी कृष्णानंद ने कहा कि बहादुरपुर थाना क्षेत्र के अम्माडीह में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है। जिसमें दोनों पक्ष के लोग घायल हुए हैं। इनलोगों का फर्द व्यान लेने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गांव में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस वहां कैम्प कर रही है। वहीं उन्होंने कहा कि 3 लोगों को गोली लगी है। उन लोगों का इलाज चल रहा है। वही पुलिस के विलंब से पहुंचने के सवाल पर डीएसपी ने कहा कि अगर इस में लापरवाही बरती गई है तो पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

दरभंगा से रवि झा की रिपोर्ट

Read Also :

CSL कोच्चि में ASW- SWC परियोजना के लिये BY-528 और BY-529 पोतों का निर्माण-कार्य आरंभ

Share This Article