औरंगाबाद ग्रामीण ओबरा थाना क्षेत्र के चेंगा बिगहा गांव में गुरुवार की शाम बरसात का पानी गिराने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना घटी. इस घटना में दोनो पक्ष से एक दर्जन लोग जख्मी हो गए. जख्मियों में प्रथम पक्ष से रामाधार पासवान, राजरानी देवी, रंजू देवी, अंजू देवी, मंजू देवी, संध्या कुमारी, रूपा कुमारी, डेढ़ वर्षीय शिवानी कुमारी, डेढ़ वर्षीय माही कुमारी जबकि दूसरे पक्ष से सरयू पासवान एवं प्रमिला देवी शामिल है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों सगा भाई है. दोनो का बंटवारा हो चुका है. रामाधार पासवान बरसात में पानी से बचाव हेतु छप्पर छाया जा रहा था. जिस जगह पर छप्पर छाया जा रहा था, उसका पानी दूसरे भाई के दरवाजे के पास गिर रहा था. उसी को लेकर दूसरे भाई ने मना किया. इसी बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद हुआ. धीरे-धीरे मामला तूल पकड़ लिया. तभी दोनो तरफ से परिवार भीड़ गए. जिसमे जमकर लाठी डंडे चले. दोनो पक्ष से एक दर्जन लोग जख्मी हो गए. घटना के बाद किसी तरह ग्रामीणों के द्वारा बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को अलग किया गया और सभी को आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा ले जाया गया जहां से सभी को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां चिकित्सकों द्वारा सभी का उपचार किया जा रहा है. फिलहाल इस घटना की सूचना ओबरा थाना पुलिस को दे दी गई है.