आफत: वैक्सीन एक्सपर्ट का दावा, जल्द आने वाली है कोरोना की तीसरी लहर इंग्लैंड में

Rajan Singh

कोरोना की दूसरी लहर से पूरा देश झेल रहा है और इसी बीच एक सबसे बड़ी खबर सामने आ रही आपको बता दें कि इंग्लैंड से कोरोना की तीसरी लहरा आ सकती है जिससे डर का माहौल बना हुआ है वैक्सीन एक्सपर्ट का कहना है कि जल्दी कोरोना कि तीसरी लहर आ सकती है.

वैक्सीन और डेल्टा वेरिएंट के बीच फंसे हैं लोग

इंग्लैंड में कोरोना का डेल्टा वेरिएंट पहुंच चुका है और बहुत तेजी से लोगों में फैल रहा है। हालांकि, यहां काफी पहले वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू कर दिए गए थे। इस वजह से काफी लोगों के अंदर कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी बन चुकी है। इस वजह से कोरोना संक्रमण की रफ्तार काबू में है। हालांकि, जिन लोगों को अभी वैक्सीन नहीं लगी है, उन्हें कोरोना का खतरा है। ये लोग कोशिश कर रहे हैं कि कोरोना का डेल्टा वैरिएंट उन तक पहुंचे इससे पहले वो वैक्सीन लगवा लें।

वैक्सीनेशन पर जताया भरोसा

वैक्सीनेशन कोरोना की तीसरी लहर को किस हद तक रोकने में कामयाब होगा। इस सवाल के जवाब में प्रोफेसर फिन ने कहा कि उन्हें ज्यादा आत्मविश्वास नहीं है कि वैक्सीनेशन कोरोना संक्रमण की रफ्तार में बहुत कमी लाएगा, लेकिन जो आंकड़े सामने आए हैं वो काफी बेहतर हैं। उन्होंने कहा कि ऑफिस फॉर नेशनल स्टैटिस्टिक्स के ताजा आंकड़ों में वृद्धि जारी है, लेकिन यह बढ़ोतरी उतनी तेजी से नहीं हुई है, जितनी उन्हें आशंका थी।

Share This Article