आम तोड़ने के विवाद में किया फाइरिंग, पिस्टल निकार कर किया फायरिंग, वीडियो हुआ वायरल

Rajan Singh

NEWSPR डेस्क। नालंदा जिले में एक बार फिर से गोलीबारी व हाथ में पिस्टल लहराते का वीडियो वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि रहुई थाना क्षेत्र के इतासँग पंचायत में मनरेगा के तहत गैबी उच्च विद्यालय के पास तालाब का उड़ाई हो रहा है और इसी तालाब के पास आम का पेड़ भी है गांव के ही अरविंद कुमार उर्फ खीरू महतो ने बच्चे के ऊपर आम तोड़ने का आरोप लगाकर उसके पिता दीपक कुमार सिन्हा के घर पर चढ़कर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया।

गनीमत यह रही कि दिन के उजाले होने के कारण आसपास के लोग गोलियों की आवाज को सुनकर इकट्ठा हो गए जिससे दीपक कुमार सिन्हा की जान बच गई। इस मामूली से विवाद को लेकर अरविंद कुमार उर्फ खीरू महतो एवं उसके भाई शशि रंजन दोनों ने मिलकर थोड़ी देर के लिए गांव में जमकर तांडव मचाया। इन दोनों भाइयों के ऊपर कानून नाम का भय तनिक भी नजर नहीं आया और बेखौफ होकर हाथों में पिस्टल लेकर फायरिंग की।

इसके पूर्व में भी इन दोनों दबंग भाइयों के द्वारा इसी पंचायत में नल जल के तहत दी जाने वाली पानी को 10 घरों में जाने से रोक दिया था। इनकी दबंगई के चर्चे पूरे गांव में है देखने को मिलता है जिसकी आज एक झलक दिख रही है फिलहाल इस मामले में दोनों भाइयों के ऊपर रहुई थाना में मामला दर्ज कराया गया है पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। थाना से महज कुछ ही दूरी पर हाई वोल्टेज ड्रामा होता रहा लेकिन पुलिस को इस घटना की भनक काफी देर के बाद लगी।

 

TAGGED:
Share This Article