आरक्षण पर बोले जीतन राम मांझी,तेजस्वी को याद दिलाए माता-पिता का शासनकाल

Patna Desk

 

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कल आरक्षण के मुद्दे को लेकर एकदिवसीय धरना पर बैठने वाले हैं. जिसको लेकर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि आज वह आरक्षण की बात कह रहे हैं जब उनके माता-पिता के शासनकाल था उस समय क्यों नहीं आरक्षण की बात लालू यादव जी और राबड़ी देवी करते थे.

देखिए आज जो आरक्षण की बात जो की जा रही है कोटा में कोटा वह सबसे अच्छा कार्य है.इसके लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद देते हैं.वही मांझी ने भारत बंदी पर कहा कि आपने देखा इन्होंने भारत बंद किया था उसका परिणाम भी इन लोगों का पता चल गया कितना संख्या बल सड़क पर जुटे थे और कौन सी जाति के लोग जुटे थे यह लोग छोटे भाई को भलाई नहीं देखना चाहते हैं.

Share This Article