आरसीपी सिंह ने कहा कि महागठबंधन से अलग हटकर नीतीश कुमार पलटी अब नहीं मार सकते है।

Patna Desk

 

पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के विरूद्ध कारवाई चल रही है ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डिप्टी सीएम को बोले इस्तीफा दें। नालंदा में आयोजित एक निजी कार्यक्रम के दौरान आरसीपी सिंह ने कहा कि महागठबंधन से अलग हटकर नीतीश कुमार पलटी अब नहीं मार सकते है। उन्होने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह पूर्व मे हीं बोल चुके है कि भाजपा का दरवाजा उनके लिए बंद है। ऐसे में वह भाजपा के साथ अब नहीं जा सकते है। उन्होने कहा कि 2017 में जब महागठबंधन के साथ मुख्यमंत्री थे तब सीबीआई की रेड लालू परिवार पर हुआ था। उस समय नीतीश कुमार ने कहा कि मुझे बताया नहीं गया और उन्होने महागठबंधन से नाता तोड़ने का काम किया लेकिन आज जब रेड हो रहा है वैसे में किस प्रकार का बयान दे रहें है।

उन्होने जांच एजेंसी पर सवाल खड़ा करने पर कहा कि ऐसे में जब राज्य एजेंसी जांच करती है तो उन पर सवाल खड़ा होना चाहिये। अस्थावां प्रखंड के गण्नीचक गांव में एक निजी कार्यक्रम के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह और पूर्व डिप्टी सीएम रेनू कुशवाहा एक साथ पर नजर आए। वही पर्व डिप्टी सीएम रेणु कुशवाहा ने कहा कि जो जैसा कर्म करता है उसको वैसा ही फल मिलता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल में ही यह केस हुआ था। उसी समय लालू प्रसाद अरेस्ट होकर जेल गए थे। इसीलिए इस केस के बारे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी अच्छी तरह से बता सकते हैं।

Share This Article