आरा : भोजपुर जिले में सोमवार को एसपी कोठी भी कोरोना के जद में आ गया।आई रिपोर्ट में एसपी समेत छह और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। रिपोर्ट आने के बाद पुलीस महकमे में खलबली मच गई। पहले भी भोजपुर जिला में दो एएसआई एवं एक सिपाही कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जो अब स्वस्थ हो कर काम पर लौट चुके है। सोमवार को 48 वर्षीय एसपी के अलावा आरा शहर के आनंद नगर निवासी 23 वर्षीय महिला, एमपी बाग निवासी 24 वर्षीय पुरुष, कोइलवर के बाल के तोला निवासी 30 वर्षीय पुरुष, लोदीपुर निवासी 38 वर्षीय महिला तथा बिरमपुर निवासी 28 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
सभी संक्रमितों का ट्रेवल हिस्ट्री खंगाला जा रहा है। हालांकि एसपी का राज्य के बाहर का कोई ट्रेवल हिस्ट्री नही है। बाकी अन्य लोगो का ट्रेवल हिस्ट्री खंगाला जा रहा है। डीएम रौशन कुशवाहा ने बताया कि एसपी से जुड़े चेन का पता लगाया जा रहा है। चेन से जुड़े लोगों एवं उनके कार्यालय के पुलिसकर्मियों समेत सहायको की भी जांच कराई जाएगी।
अस्वस्थ होने के बावजूद भी ऑफिस से लेकर थानों में किए थे केस रिव्यु…
एसपी अस्वस्थ होने के बावजूद लगातार कामों पर डटे थे। जगदीशपुर डीएसपी कार्यालय समेत अपने दफ्तर में भी लंबित केसो के निष्पादन को लेकर गहन समीक्षा की थी। इस दौरान कई थानों के थानाध्यक्ष समेत जगदीशपुर व पिरो डीएसपी के भी संपर्क में आए थे। सोमवार को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद एसपी के संपर्क में आए अफसरों, थानेदारों समेत ककर्यालय में काम करने वाले कनीय पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है।
शादी – विवाह के आयोजनों में भी हुए थे शरीक…
एसपी शादी विवाह के आयोजनों में भी शिरकत किए है। 27 को एक तिलक में भी गए थे। इसके अलावे एक आयोजन में भी भाग लेने के लिए पटना भी जाने की बात चर्चा में है।
विकास सिंह