NEWSPR डेस्क। रविवार देर रात कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के सरैया में किन्नरों के दरवाजे पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिससे नाराज किन्नरों ने सोमवार की सुबह आरा सरैया मुख्य मार्ग में जमकर आगजनी की। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
बता दें कि यह घटना कृष्णागढ़ थाना इलाके के सरैयां की है। जहां सरैयां में एक साथ रहनेवाली किन्नरों के घर के बाहर बीती रात असामाजिक तत्वों ने पहले पटाखा छोड़ा और फिर दरवाजे पर हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले। किन्नरों का कहना है कि घटना से डर कर सभी किन्नर रात में ही कृष्णागढ़ थाने पहुंची जहां पुलिस ने उन्हें उनके साथ किसी के मजाक किए जाने की बात कहते हुए वापस लौटा दिया। इसी बात से नाराज होकर सोमवार की अहले सुबह ही 50 से ज्यादा की संख्या में किन्नरों ने सरैयां बाजार को आगजनी कर जाम कर दिया और असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की मांग करने लगे।
नाराज किन्नरों के मुताबिक स्थानीय बदमाश अक्सर उन्हें परेशान करते हैं और बीती रात भी उन्होंने उनके घर का बाहर आकर फायरिंग की। जिसकी सूचना देने के बाद भी पुलिस ने उन पर कार्रवाई करने की जगह उन्हें वापस लौटा दिया। सड़क जाम कर रही किन्नरों ने स्थानीय बदमाशों पर कार्रवाई न किये जाने और मौके पर एसपी-डीएम को बुलाने की मांग करते हुए सड़क जाम और प्रदर्शन किए जाने की बात कही। फिलहाल मौके पर जाम जारी है। गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है।जिससे लोगो को काफी परेशानि हो रही है। मोके पर पहुची पुलिस किन्नरों को समझाने का प्रयाश कर रही है लेकिन किन्नर मानने को तैयार नही है।
आरा से अकाश कुमार की रिपोर्ट