आरा में अतिक्रमण गये पुलिस टीम पर रोड़ेबाजी,महिला जवान समेत दो घायल।

Patna Desk

 

आरा शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बभनौली गांव में मंगलवार की दोपहर अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर स्थानीय लोगों ने रोड़ेबाजी कर दी। जिसमें रोड़ेबाजी के दौरान एक महिला समेत दो जवान घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार घायलों में मुजफ्फरपुर जिला के करजा थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव निवासी टी.के.साहनी की 29 वर्षीया पत्नी सरिता कुमारी एवं समस्तीपुर जिला के ताजपुर थाना क्षेत्र के चकसिकंदर गांव निवासी श्रीमुखो साहनी के 58 वर्षीय पुत्र हवलदार राम बहादुर साहनी है।

वह दोनों वर्तमान में पुलिस लाइन में पोस्टेड हैं। इधर हवलदार राम बहादुर साहनी ने बताया कि वे दोनों मुफस्सिल थाना अंतर्गत बभनौली गांव में हो रहे अतिक्रमण में हटाने गए थे। जहां अतिक्रमण हटाने के क्रम में वहां के स्थानीय लोग द्वारा अचानक पुलिस टीम पर हमला कर दिया। हमले के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा जमकर लाठी-डंडे एवं रोड़ेबाजी की गई। जिसमें महिला सिपाही सरिता कुमारी एवं वह घायल हो गए। इसके बाद अन्य पुलिसकर्मियों के सहयोग से उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। वही इस मामले में मुफस्सिल थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की दोपहर हम लोग अतिक्रमण करने के लिए बभनौली गांव गए थे। जहां वहां के लोगों द्वारा पुलिस पर रोड़ीबाजी कर दी गई। जिसमें हमारे एक महिला सिपाही समेत दो जवान जख्मी हो गए। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छह लोगों को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article