भोजपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां शहर के टाउन क्षेत्र के धनुपरा इलाके से चार दिन पूर्व अपहरण हुये कातिब का हत्या कर फेंका गया शव बरामद हुआ है। उनका शव टाउन थाना क्षेत्र के खेताड़ी मोहल्ला स्थित झाड़ी नुमा तालाब से गुरुवार की सुबह बरामद हुआ है। शव के मिलने से शहर में सनसनी मच गई है।जानकारी के अनुसार मृतक अधेड़ नवादा थाना क्षेत्र के गिरजा मोड़ निवासी स्व.शिव कुमार लाल के 52 वर्षीय पुत्र सुशील कुमार श्रीवास्तव है। वह पेशे से लाइसेंसी कातिब थे एवं वर्तमान में आरा के रजिस्ट्री ऑफिस में कातिब का काम करते थे। इधर मृतक के छोटे भाई प्रकाश गौरव ने बताया कि उन्होंने खेताड़ी मोहल्ला निवासी अकबर नामक व्यक्ति से कागजात रजिस्ट्री करने को लेकर 50 हजार रुपया लिया था। लेकिन काम कराने में थोड़ा लेट हो गया। जिसको लेकर वह उन्हें पैसा लौटाने का दबाव डाल रहा था। जिसको लेकर उन्होंने उससे दो दिन का समय लिया था और उससे कहा था कि मैं पैसा इंतजाम करके तुम्हें दे दूंगा। इसी बात को लेकर उससे विवाद चल रहा था। 6 अगस्त यानी बीते रविवार की शाम करीब 4 बजे बजे शाम में धनुपरा एक व्यक्ति को जमीन दिखाने गए थे। जहां अकबर अपने अन्य साथियों के साथ आ पहुंचा और उनका अपहरण कर लिया। इसके बाद उसके द्वारा उन पर एवं उनकी बहन पर कॉल कर कहां की मेरा पैसा लेकर तुम जल्दी धनुपरा आ जाओ और अपने भाई को ले जाना। जिसके बाद परिजन तत्काल 10 हजार रुपये का इंतजाम कर धनुपरा पहुंचे। तभी उसने दोबारा फोन कर कहा कि तुम मोती टोला स्थित आयुष हॉस्पिटल के पास आओ। जब वह वहां पहुंचे तो वहां तीन लोग मौजूद थे। दो लोगो ने उनको कमरे में बंद कर रखा था। जबकि एक उनसे पैसा लेने के लिए आया। उसके बाद उक्त व्यक्ति द्वारा फोन पर उनके बड़े भाई सुशील कुमार श्रीवास्तव से बात कराई गई। बात करने के दौरान उनके भाई ने कहा कि 10 हजार रुपये तुम उन्हें दे दो और बाकी का 40 हजार रुपया का इंतजाम कर जल्दी ले आओ। वरना यह लोग मेरे साथ मारपीट व गाली-गलौज कर रहे हैं और मुझे जान से मारने की भी बात कर रहे हैं। इसके बाद वह वापस घर चले आए। घर आने के बाद जब उन्होंने देर शाम करीब 8 बजे अकबर के मोबाइल पर फोन किया तो उसने गाली-गलौज करते हुए कहा कि मैं किसी सुशील कुमार श्रीवास्तव को नहीं जानता हूं। आज के बाद तुम मेरे मोबाइल पर तुम फोन मत करना। जिसके बाद सोमवार को उनके भाई प्रकाश गौरव द्वारा टाउन थाना में अकबर के खिलाफ नामजद प्राथमिक की दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस अपहरण किये गए उनके बड़े भाई की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। गुरुवार की सुबह उन्हें पुलिस द्वारा सूचना मिली के उनके भाई का खिताड़ी मोहल्ला स्थित झाड़ी नुमा तालाब से बरामद हुआ है। सूचना पाकर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। वहीं दूसरी ओर मृतक के छोटे भाई प्रकाश गौरव ने खेताड़ी मुहल्ला निवासी मोहम्मद अकबर पर 50 हजार रुपये के लेनदेन के विवाद को लेकर उनके बड़े भाई सुशील कुमार श्रीवास्तव का अपहरण कर वाह उनकी हत्या कर चोको फेंकने का आरोप लगाया है।