शहर के नवादा थाना क्षेत्र के रस्सी बागान मोहल्ला में सोमवार की शाम गायडाढ़ के दौरान हथियारबंद बदमाश द्वारा अंधाधुन फायरिंग कर दी गई। जिसमें फायरिंग के दौरान गोली लगने से दो किशोर समेत तीन लड़के गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद परिजन द्वारा उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही नवादा थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत,एसआई चंदन कुमार भगत पुलिस बल के साथ आरा सदर अस्पताल पहुंचे। इसके बाद थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत ने जख्मी बच्चों के परिजनों से मिल घटना की पूरी जानकारी ली। इसके पश्चात पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। जानकारी के अनुसार ज़ख्मियों में नवादा थाना क्षेत्र के जवाहर टोला मोहल्ला निवासी सुनील पासवान का 12 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार, राजन साव का 8 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार एवं धीरज कुमार का 12 वर्षीय पुत्र मोनू कुमार शामिल है। इसमें गोलू कुमार को दाहिने हाथ में वहां पर गोली लगी है जो आर पार हो गई है। वहीं दूसरे जख्मी मोनू कुमार को गोली उसके प्राइवेट पार्ट्स के ऊपर लगी है जो अंदर फांसी हुई है। जबकि तीसरा जख्मी अंकित कुमार को गोली उसके बाएं हाथ में लगी है जो आरपार होते हुए बाएं साइड सीन को छूकर निकल गई है। इधर अंकित कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम वे तीनों।रस्सी बागान मोहल्ले में गायडाढ़ देख रहे थे। उसी दौरान किसी ने अंधाधुन फायरिंग कर दी। जिसमें फायरिंग के दौरान तीनों को गोली लग गई। जिससे तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। वहीं सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जवाहर टोला निवासी राहुल उर्फ टीरी के द्वारा गोली चलाने की बात सामने आ रही है। हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। वहीं सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में मौजूद ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ.शैलेंद्र कुमार ने बताया कि जवाहर टोला के गोलू कुमार,अंकित कुमार एवं मोनू कुमार तीनों बच्चे गोली से जख्मी हालत में यहां आए है। इनमें गोलू कुमार एवं अंकित कुमार को जो गोली लगी है वो आरपार हो गई है। लेकिन मोनू कुमार को जो पेट के निचले हिस्से पास गोली लगी है,वह अंदर फांसी हुई है। उसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि तीनों बच्चों की स्थिति अभी स्टेबल है। वही इन मामले में एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि गायडाढ़ पूजा के दौरान नवादा थाना क्षेत्र में कर्मटोला के रस्सी बगान में हवाई फायरिंग व हर्ष फायरिंग के कारण तीनो बच्चों को गोली का छर्रा लग गया और तीनों का इलाज सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। वे सभी खतरे से बाहर हैं। पुलिस फायरिंग करने वाले की पहचान कर ली है । अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी आरंभ कर दी है। जल्द अभियुक्त की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।