आराः शहर के अलग-अलग मुहल्लों के दो घरों से रात्रि पहर अज्ञात चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात व नकदी समेत करीब 13 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति चुरा ली। इसे लेकर आरा टाउन एवं नवादा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसके आधार पर पुलिस चोरों को चिह्नित करने में लगी हुई है। पहली घटना आरा टाउन थाना क्षेत्र अन्तर्गत विजयनगर, गौसगंज मुहल्ला स्थित एक बीएमपी जवान राजेश सिंह के घर में घटी। चोरों ने यहां घर का ताला तोड़कर नकदी और जेवरात समेत करीब तीन लाख रुपये मूल्य की संपत्ति चुरा ली। इसे लेकर जवान के बड़े भाई धनंजय सिंह ने संबंधित थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। करमन टोला में घटित चोरी के मामले में पुलिस एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मुहल्ले के लोगों ने उसे पुलिस को सौंपा है।
शादी में गया था पूरा परिवार
बड़हरा के सिन्हा ओपी के मरहां गांव निवासी धनंजय सिंह का मकान आरा शहर के विजय नगर (गौसगंज) मुहल्ला में है। धनंजय सिंह अपने भाई की शादी को लेकर 25 जून को सपरिवार अपने गांव गए थे। इस बीच अज्ञात चोर आ धमके और ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर गए। इसके बाद चोरों ने आलमारी तोड़कर उसमें रखा करीब 95 हजार रुपये नकद समेत सोने का चेन, अंगुठी, कंगन तथा हार समेत करीब तीन लाख रुपये मूल्य की संपत्ति चुरा लिया और आराम से चलते बने। बाद में जब गृहस्वामी गांव से आवास पर लौटे तो उन्हें चोरी की घटना की जानकारी मिली। कमरे में सारा सामान बिखरा हुआ था। आलमारी का लॉक टूटा हुआ था। इसके बाद टाउन थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
ताला तोड़कर घुसे अंदर
आरा सदर के धोबहां ओपी अन्तर्गत भदेयां गांव निवासी नंदलाल साव का परिवार आरा शहर के न्यू करमन टोला मुहल्ला में रहता हैं। वे बलुआंव स्थित इंडियन बैंक में गार्ड है। परिवार के सदस्य अपने गांव भदेयां गए थे। यहां आवास पर ताला बंद था। इस बीच अज्ञात चोर आ धमके। इसके बाद चोर ताला तोड़कर घर के अंदर प्रवेश कर गए। गहना, गला का हार,कानबाली,सोने का चेन,अंगूठी, मंगटिका, नथिया, पायल समेत करीब आठ से दस लाख रुपये मूल्य की संपत्ति चुरा ली। बाद में जब नंद लाल साव का पुत्र गौतम कुमार मंगलवार को आवास पर आया तो चोरी की घटना के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। गृहस्वामी के पुत्र गौतम कुमार ने संबंधित थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया है। जिसके आधार पर पुलिस चोरों को चिह्नित करने के प्रयास में लगी हुई है।
बढ़ रहे हैं मामले
इन दिनों आरा शहर में चोर-चोर का शोर है। लोगों की गाढ़ी कमाई कब चोर उड़ा ले जाए, इसका कोई ठिकाना नहीं है। ऐसे में यदि अपने घर को सुरक्षित रखना है तो खुद चौकस रहना होगा। पुलिस के भरोसे सुरक्षित रहने की भूल कभी न करें। वरना आपके कीमती सामान तो जाएंगे ही साथ ही थाना में गुहार लगाने पर भी आपको निराशा ही हाथ लगेगी।