NEWSPR डेस्क। RRB और NTPC के रिजल्ट में धांधली के खिलाफ आरा में आज उपद्रवी छात्रों ने घंटों तक आरा रेलवे स्टेशन को अपने कब्जे में रखा। छात्रों द्वारा किये गए पत्थराव पर पुलिस ने सभी उपद्रवी छात्रों को खदेड़ दिया लेकिन उपद्रवी छात्र इतने से ही नही माने और उन्होंने आरा-सासाराम ट्रैक पर आ रहे सासाराम-आरा डाउन फास्ट पैसेंजर ट्रेन में जमकर पत्थरबाजी की और ट्रेन की लास्ट बोगी को आग के हवाले कर दिया।
बोगी में अगलगी से भीतर के सभी सामान जलकर राख हो गए। इस दौरान उपद्रवी छात्रों ने ट्रेन के गार्ड की भी जमकर पिटाई की है और फरार हो गए। छात्रों के इस उपद्रव को देख ट्रेन के सभी यात्री ट्रेन से बाहर निकल किसी तरह जान बचा कर अपने गंतव्य स्थान की ओर चले गए। जिसकी वजह से यात्रियों को कोई हताहत नही हुआ। वहीं आग बुझाने पुलिसकर्मी ने बताया कि आज भयानक लगी थी लेकिन हम लोगों ने आग को किसी तरह से बुझा दिया है।
घटना के संबंध में आरा सदर एसडीएम ज्योति सहदेव ने बताया कि उपद्रवी छात्रों द्वारा सासाराम-आरा पैसेंजर ट्रेन में आगलगी और तोड़फोड़ की गई है। पुलिस मौके पर स्थिति को नियंत्रित कर उपद्रवियों की पहचान करने में जुटी हुई है। उनके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी। बहरहाल आरा रेलवे स्टेशन पर छात्रों के द्वारा बवाल के बाद रण क्षेत्र में तब्दील रेलवे स्टेशन और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल कायम हो गया है।
आरा से आकाश कुमार की रिपोर्ट