NEWSPR डेस्क। आरा रजिस्ट्री ऑफिस के डाटा ऑपरेटर्स ने आज बिना लिखित आदेश के रजिस्ट्री ऑफिस कार्यालय में कार्यरत सभी डाटा ऑपरेटरों का तबादला किये जाने से नाराज होकर कार्य का बहिष्कार कर दिया। वहीं कार्य ठप करने के बाद डाटा ऑपरेटरों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन भी किया।
डाटा ऑपरेटर्स के मुताबिक आज जब वो कार्यालय पहुंचे तो उन्हें ईमेल के जरिए विभाग के नोटिफिकेशन का हवाला देते हुए आज से कार्यालय से विरमित होने की बात कही गई। डाटा ऑपरेटर्स के मुताबिक जब उन्होंने आदेश की लिखित प्रति मांगी तो उन्हें कोई जवाब नहीं मिला।
जिसको लेकर आज से उन्होंने कार्य ठप कर दिया। वहीं इस पूरे मामले पर जवाब देने के लिए रजिस्ट्री ऑफिस के रजिस्ट्रार मौजूद नही थे। इधर डाटा ऑपरेटर्स के कार्य बहिष्कार की वजह से जमीन संबंधित काम करवाने पहुंचे लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।