आरा में पति के अवैध संबंध के कारण पत्नी बच्चों के साथ रेलवे लाइन पर जाकर की आत्महत्या का किया प्रयास।

Patna Desk

 

दानापुर पीडीडीयू रेलखंड पर आरा रेलवे स्टेशन के पूर्वी कुंती न्यू ओवरब्रिज के स्थित पॉल संख्या 591/97 के समीप शनिवार की सुबह अपने पति के अवैध संबंध के कारण पत्नी ने अपने दो बेटी व बेटे के साथ रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने चली गई। जहां डाउन लाइन से आ रही हिमगिरी ट्रेन की चपेट में आकर महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि उसके साथ रहा पुत्र गंभीर एवं पुत्री मामूली रूप से घायल हो गई। वही बड़ी पुत्री ने भागकर अपनी जान बचा ली। जिसके बाद उसी ट्रेन से पटना जा रहे यात्रियों द्वारा महिला एवं उसके पुत्र व पुत्री को आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने देख महिला को मृत घोषित कर दिया। वहीं प्राथमिक उपचार करने के बाद उसके पुत्र को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। वहीं पुत्री का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।जानकारी के अनुसार मृतका नवादा थाना क्षेत्र के गर्ल्स स्कूल स्थित गली निवासी मनीष कुमार की 25 वर्षीया पत्नी गुड़िया देवी है। जबकि घायलों में उसकी 10 वर्षीय पुत्री जया कुमारी एवं 5 वर्षीय पुत्र कौशिक कुमार शामिल है। इधर अपने मां के साथ रेलवे ट्रैक पर गई बड़ी बेटी ज्योति कुमारी ने बताया कि उसके पिता की किसी अन्य महिला के फोन पर बातचीत करते है। जिसको लेकर उसकी मां और पिता के बीच बराबर झगड़े होते है और उसके पिता उस महिला को लेकर उसके मां के साथ मारपीट व गाली-गलौज भी किया करते थे। शनिवार की सुबह वह घर से बाहर निकले हुए थेम तभी उसकी मां ने उन्हें फोन कर घर बुलाया। लेकिन वह नहीं आए और फोन पर ही दोनों के बीच गाली-गलौज हुई। जिसके बाद उसके पिता ने बोला कि तुम्हें जो करना है कर लो मैं नहीं आऊंगा। जिसके बाद गुस्से में आकर उसकी मां उसे,उसके भाई कौशिक एवं बहन जया कुमारी को लेकर आरा रेलवे स्टेशन के पूर्वी गुमटी साइड न्यू ओवरब्रिज स्थित रेलवे ट्रैक पर ले जाकर सभी के साथ बैठ गई। तभी विपरीत दिशा से आ रही हिमगिरि ट्रेन को देख वह एवं उसकी छोटी बहन जया कुमारी अपनी मां का हाथ छुड़ाकर भाग गई। भागने के क्रम में ही उसकी छोटी बहन जया कुमारी घायल हो गई। वही ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मां की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं उसने बताया कि जब वह दोनों बहन भाग रही थी। तभी उसकी मां ने उसके भाई कौशिक कुमार का हाथ अपने हाथ से पकड़ा रहा और भाग नहीं सका। जिसके कारण ट्रेन की चपेट में आने से वह भी बुरी तरह घायल हो गया। इसके बाद उसी ट्रेन से जा रहे यात्रियों द्वारा उन्हें आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसके छोटे भाई कौशिक कुमार को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। हादसे में उसके भाई कौशिक कुमार का दाहिना पैर बुरी तरह लहूलुहान हो गया है। वहीं सूचना मिलते ही आरा रेल पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। इसके पश्चात आरा रेल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। बताया जाता है कि मृतका को दो पुत्री ज्योति,जया एवं एक पुत्र कौशिक है।घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है। घटी इस घटना के बाद मृतका के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Share This Article