आरा में पप्पू यादव ने सरकार पर किया जुबानी हमला, कई मामलों पर बिहार सरकार को सुनाई खरी खोटी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आरा में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव पहुंचे। जहां उन्होंने बक्सर में जहरीली शराब कांड में मरे मृतकों के परिजनों से मिलकर लौटने के क्रम में आरा के चंदवा स्थित एक निजी होटल में प्रेस वार्ता की। इस दौरान मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने बालू दारू छात्र नौजवान बेरोजगारी शिक्षा और शिक्षकों सहित कई सवालों पर केन्द्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है।

पप्पू यादव ने शराब मामले में बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल को गाली और अभद्र भाषा का प्रयोग भी कर दिया। साथ ही देश के प्रधानमंत्री को फर्जी धूर्त धूत और धोखेबाज बोलने से भी परहेज नहीं किए। जबकि बालू और शराब माफियाओं के पैसे से भाजपा और जदयू के नेताओं के घर चलने की बात भी पप्पू यादव ने कही है। वहीं आरआरबी और एनटीपीसी की मांग कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज की कड़ी निंदा करते हुए रेल मंत्री पर एफआईआर दर्ज करने और वर्तमान न्यायाधीश से इसकी जांच कराने की मांग भी की है।

मीडिया को संबोधित करते हुए पप्पू यादव काफी आक्रामक रूप में दिखाई दे रहे थे जहां दारू बालू और अपराध और गिरते शिक्षा नीति पर ताबड़तोड़ सरकार के खिलाफ हमला बोलते हुए अपनी भड़ास निकाली। शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों को शराब मामले में ड्यूटी लगाने पर भी तीखा सवाल डालते हुए कहा कि अब शिक्षक पढ़ाएंगे नहीं बल्कि सरकार की गुलामी करते हुए खाना बनाना दारू के बारे में पता लगाने का काम करेंगे। जबकि पप्पू यादव ने छात्र आंदोलन पर यू टर्न लिए पटना के खान सर पर भी सत्ताधारी दल से सांठगांठ करने और दलाली करने का आरोप लगाया है। जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने तीखे तेवर में आज सरकार सिस्टम और चौथे स्तंभ के खिलाफ भी आवाज उठाते हुए उन पर शराब का सेवन करने का गंभीर आरोप लगाया है।

आरा से आकाश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article