NEWSPR डेस्क। आरा में एक बार फिर सैकड़ों की तादाद में छात्र रेलवे ट्रैक पर बिछ गए हैं। इस बार छात्रों द्वारा एक मालगाड़ी को रोककर जमकर हो हल्ला किया जा रहा है। बता दें कि आरआरबी एनटीपीसी के रिजल्ट में धांधली और परीक्षा पैटर्न में बदलाव को लेकर छात्र कल से ही विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
हालांकि कल देर शाम मार्ले विधायक मनोज मंजिल के आने के बाद और छात्रों से वार्ता के बाद किसी तरह मोहल्ला कुछ समय के लिए थम गया था लेकिन आज दोपहर से ही एकाएक छात्रों की टोली आरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई और रेलवे ट्रैक पर एक मालगाड़ी को रोक जमकर हो हल्ला करने लगा। जिसके बाद आनन-फानन में रेलवे प्रशासन द्वारा छात्रों को समझाने बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन सभी प्रयास अभी भी पल नजर आ रहा है। इसी क्रम में स्थानीय नवादा थाना टाउन थाना सहित जिले के कई वरीय अधिकारी भारी मात्रा में सुरक्षा बलों के साथ रेलवे परिसर में पहुंच गए इस दौरान रेलवे परिसर में अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा।
आरा से आकाश कुमार की रिपोर्ट