आरा में बरनाव पंचायत और हरिगांव के सभी वार्ड सदस्यों की बैठक, कई मांगों को लेकर 28 फरवरी को किया महाधरने का ऐलान

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आरा में जगदीशपुर वार्ड संघ ने बरनाव पंचायत व हरिगांव के सभी वार्ड सदस्यों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने 28 फरवरी को महाधरना में आने का आवाहन किया। बता दें कि जनता के अनेक मुद्दों पर बैठक में गहनता पूर्वक चर्चा किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड सचिव धनजी यादव ने किया तथा संचालन पंचायत अध्यक्ष वार्ड संघ के बिहारी सिंह ने की।

वहीं बैठक को संबोधित करते हुए वार्ड संघ अध्यक्ष नरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार में लुप्त जगदीशपुर प्रखंड के सभी कर्मचारी पदाधिकारी एवं बिचौलियों को सबक सिखाने के लिए हम लोग एकजुट होकर आंदोलन की बिगुल फुक चुके हैं। इस बिगुल को प्रखंड से लेकर जिला तक अपनी मांगों को लेकर रखने का काम वार्ड संघ करेगा। जो भ्रष्टाचार है आवास योजना में बिचौलियों द्वारा वार्ड सदस्यों को अवहेलना करते हुए डॉक्यूमेंट वसूली व साथ में पैसा वसूली हो रहा है।

राशनकार्ड पेंशन वार्ड क्रियान्वयन एव प्रबंधन समिति के खाते में स्वतंत्र फंड कि मांग तथा मनरेगा योजना में भागीदारी व मानदेय भता 5000 हजार तथा निश्चित आजीवन पेंशन की मांग वार्ड सदस्यों ने किया वहीं एमेलसी चुनाव में बिचौलियों के द्वारा बहकाने पर अध्यक्ष ने कड़ी शब्दों में चेतावनी भी दी।

आरा से आकाश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article