आरा में मुख्यमंत्री ने रोड नहीं बनवाया, अधिकार युवा परिषद और जन अधिकार छात्र परिषद ने फूंक दिया CM का पुतला

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आरा में गुरुवार को जन अधिकार युवा परिषद और जन अधिकार छात्र परिषद ने रोड बनाने को लेकर गोधना रोड बिहारी मिल मोड़ के पास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंक दिया। पुतला फूंकने के पहले एक सभा की गई जिसकी अध्यक्षता जन अधिकार युवा परिषद के भोजपुर के जिला अध्यक्ष अविनाश कुमार उर्फ लड्डू यादव ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बहुत पहले सुनने में आया था की गोधना रोड पास हो चुका है लेकिन अभी तक गोधना रोड में रोड को बेहतर बनाने के लिए किसी तरह का कार्य नहीं दिखाई दे रहा है।

जिससे इस इलाके में रह रहे लोग आक्रोश में है। उन्होंने कहा कि वह भोजपुर प्रशासन से साफ शब्दों में पूछना चाहते कि गोधना रोड का विकास कब होगा या यह रोड नेताओं के वर्चस्व की लड़ाई में जैसा है वैसा ही रह जाएगा। फिर बरसात शुरू होने के बाद यहां के लोगों को परेशानी झेलना पड़ेगा। इसके बाद संचालन कर रहे जन अधिकार छात्र परिषद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष सुजीत कुशवाहा ने कहा कि गोधना रोड के विकास के लिए चरणबद्ध आंदोलन की तैयारी की जाएगी।

जिससे बरसात में यहां रहने वाले लोगों को दिक्कत का सामना न करना पड़े और इस अवसर पर उपस्थित प्रदेश के नेता डॉक्टर बृजेश यादव आरा प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष संतोष यादव बैजनाथ यादव आकाश कुशवाहा सूरज रजक कुंदन कुशवाहा अविनाश कुमार उर्फ लड्डू यादव सुजीत कुशवाहा एवं दर्जनों जन अधिकार पार्टी के नेता उपस्थित थे।

आरा से आकाश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article