आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के आनंद नगर मोहल्ले में सोमवार की शाम रोड रेज को लेकर हथियारबंद अपराधियों द्वारा अंधाधुन फायरिंग व जमकर पत्थर बाजी कर दी गई। जिसमे पत्थर बाजी के दौरान तीन गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना के सूचना मिलते ही टाउन थानाध्यक्ष संजीव कुमार अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए। वही पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा भी बरामद किया है। हालांकि फायरिंग के दौरान किसी प्रकार की कोई हताहत नहीं हो पाई है। जबकि पत्थर बाजी के दौरान एक स्कॉर्पियो,एक थार एवं एक स्विफ्ट डिजायर कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। वही करीब एक दर्जन राउंड फायरिंग करने की बात सामने आ रही है। इधर अभिषेक कुमार ने बताया कि उनके रिश्तेदार आनंद नगर मोहल्ले में अपनी तीन गाड़ी के साथ आए थे। जिसमे एक स्कॉर्पियो,एक थार एवं एक स्विफ्ट डिजायर कार शामिल है। इसके बाद उन लोगों ने मोहल्ले में ही कार को साइड में खड़ा कर दिया। तभी वहां के कुछ लोकल गुंडे हैं जो अपना दबदबा दिखाते हैं। वे वहां आ धमके और कहा कि गाड़ी को साइड कर लो। जिसके बाद हम लोगों ने कहा कि ठीक है मैं गाड़ी साइड कर लूंगा। इसके बाद वे सभी चले गए। पांच मिनट बाद वो दुबारा वहां आए और जमकर तीनों गाड़ियों पर पत्थर बाजी की। पत्थर बाजी के कारण तीनों गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद हम लोग अपने घर के रेलिंग पर बैठकर चाय पी रहे थे। तभी उनके द्वारा दो फायरिंग कर दी गई। हालांकि अंधाधुन फायरिंग किसने की। यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। वह इस मामले में टाउन थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि दस राउंड फायरिंग की गई है और पुलिस में घटनास्थल से तीन खोखा भी बरामद किया है। पुलिस अपराधियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है।