आरा में शहीद स्मारक का उद्घाटन, पसौर में शहीद हुए 55 महादलितों की याद में बनाया स्मारक

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आरा में आज पसौर में शहीद हुए 55 महादलितों की याद में शहीद स्मारक का उद्घाटन हुआ। अखिल भारतीय लॉयर्स असोसीएशन फ़ॉर जस्टिस के राष्ट्रीय संयोजक क्लिफ्टन डी रोजोरियो ने इसका शिलान्यास किया है। बता दें कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉमरेड मक़बूल आलम, संचालन कॉमरेड मनोज मंज़िल ने किया ।

जनकवि निर्मोही जी ने शहीद गीत गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्य वक्ताओं में भाकपा-माले पोलित बयूरो सदस्य कॉमरेड स्वदेश भट्टाचार्य,जिला सचिव कॉमरेड जवाहर जी,पूर्व विधायक सह किसान नेता चंद्रदीप जी,अगिआंव विधायक कॉमरेड मनोज मंज़िल,तरारी विधायक सुदामा प्रसाद,सेंट्रल कमिटि मेंबर राजू यादव,इंसाफ मंच के राज्य सचिव कॉमरेड कयामुद्दीन अंसारी थे। कॉमरेड स्वदेश भट्टाचार्य ने कहा कि जनता की दूसरी आजादी की लड़ाई में शहीद हुए इन तमाम लोगों को भले ही सरकार भूल गयी है लेकिन भाकपा माले पीड़ितों को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ती रहेगी ।

क्लिफ्टन डी रोजोरियो ने कहा कि यदि हम आजादी की बात करते हैं तो हमे पसौर में शहीद हुए 55 लोगो को याद करना  होगा जिनकी हत्या 5 किलो अनाज चुराने के झूठे आरोप लगाकर कर दी गयी,पीड़ित परिवार अभी भी न्याय के लिए भटक रहे है ।इस सरकार में न्याय की उम्मीद करना बेमानी है । जाती धर्म के नाम पर दहशत फैलाकर लोगो को लड़ाया जा रहा है ।

संबोधन करने वाले प्रमुख नेताओं में भाकपा-माले पोलित बयूरो सदस्य कॉमरेड स्वदेश भट्टाचार्य,जिला सचिव कॉमरेड जवाहर जी,पूर्व विधायक सह किसान नेता चंद्रदीप जी,अगिआंव विधायक कॉमरेड मनोज मंज़िल,तरारी विधायक सुदामा प्रसाद,सेंट्रल कमिटि मेंबर राजू यादव,इंसाफ मंच के राज्य सचिव कॉमरेड कयामुद्दीन अंसारी,अगिआंव विधानसभा इंचार्ज रघुवर पासवान,जिला कमिटि सदस्य टेंगर राम,चरपोखरी सचिव महेश प्रसाद,गड़हनी प्रभारी राम छपित राम,माले नेता सुधीर कुमार,पप्पू कुमार राम सहित सैकड़ों जनता कार्यकर्ता थे।

Share This Article