आरा में हथियारबंद अपराधियों ने युवक को मारी गोली।

Patna Desk

 

आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के बिंद टोली मोहल्ले में रविवार की शाम हथियारबंद अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। जख्मी युवक को चार गोली मारी गई है। जिसमे एक गोली दाहिने साइड सीने, दूसरी गोली बाएं हाथ में बाहं,तीसरी गोली दाहिने साइड जांघ एवं चौथी गोली दाहिने साइड पेट के निचले हिस्से पर मारी गई है। इसमें तीन गोली आरपार हो चुकी है। गोली लगते ही वह खून से लतपथ होकर जख्मी हालत में जमीन पर गिर पड़ा। जिसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है। हालांकि परिजन उसे पटना ना ले जाकर उसका इलाज शहर के निजी अस्पताल में कर रहे है। जानकारी के अनुसार जख्मी युवक टाउन थाना क्षेत्र के बिंद टोली मोहल्ला निवासी भारत भूषण विश्वकर्मा का 21 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार विश्वकर्मा उर्फ यश है। घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही टाउन थानाध्यक्ष संजीव कुमार पहले आरा सदर अस्पताल एवं उसके बाद घटनास्थल पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए हैं। इधर जख्मी हिमांशु कुमार विश्वकर्मा उर्फ यश ने बताया कि मोहल्ले के ही विशाल नामक युवक से कुछ महीनो से घरेलू विवाद चल रहा है। शनिवार की शाम जब वह बिंद टोली मोहल्ला स्थित पानी टंकी के समीप खड़ा था। तभी युक्त युवक अपने दो साथियों के साथ वहां धमका और उसे ताबड़तोड़ चार गोलियां मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद प्रेजेंट द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया। लेकिन परिजन उसका इलाज आरा शहर स्थित निजी अस्पताल में कर रहे है। वहीं दूसरी ओर जख्मी युवक हिमांशु कुमार विश्वकर्मा उर्फ यश ने मोहल्ले के ही विशाल एवं मुकेश कहने एवं उनके उन दोनो के कहने पर कुंदन द्वारा गोली मारने का आरोप लगाया है। वही एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि नगर थाना अंतर्गत बिंद टोली में रहने वाले हिमांशु विश्वकर्मा रविवार की शाम को कुछ अज्ञात अपराधियों द्वारा तीन गोली मारी गई है। घायल हिमांशु को त्वरित रूप से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका बेहतर उपचार के लिए पटना रेफर कर दिया गया है।

सूचना प्राप्त होते ही 10 मिनट के अंदर नगर थानाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए । प्रारंभिक जांच में घायल के घर वालों ने तीन चार व्यक्तियों के ऊपर आरोप लगाया है जो की घर की लड़की से प्रेम विवाह से उपजी विवाद बता रहे हैं । वही पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और अनुसंधान उपरांत सच्चाई पता चलेगी ।प्रारंभिक जांच में अभियुक्तों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित कर छापामारी की जा रही है। जल्द ही अभियुक्त की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी और घटना के मूल कारणों का पता चल सकेगा।

Share This Article