आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के महादेवा रोड स्थित पानी टंकी के समीप बुधवार की देर शाम हथियारबंद बदमाशों ने टेंट संचालक से मारपीट कर एक लाख रुपये की लूट कर ली। इसके बाद किसी तरह जख्मी संचालक ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। इसके जख्मी संचालक को परिजन द्वारा इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जख्मी संचालक टाउन थाना क्षेत्र के जेल रोड मिश्र टोला मोहल्ला निवासी गोपाल साह का 25 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार कश्यप है। वह पेशे से टेंट संचालक है एवं मिश्र टोला स्थित शुभम लाइट एन्ड साउंड नामक टेंट चलाता है। घटना की सूचना मिलते हैं स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है। इधर जख्मी युवक के पिता गोपाल साह ने बताया कि उसने बुधवार की सुबह उसने एक भोला नामक युवक से कहा था कि मुझे एक जगह से पैसा लेना है। बुधवार की देर शाम जब वह महादेवा से अपने टेंट का एडवांस एक लाख दस हजार रुपये लेकर घर लौट रहा था। लौटने के क्रम में जैसे ही वह महादेवा रोड स्थित पानी टंकी के समीप पहुंचा। तभी हथियारबंद बदमाशों ने उसे घेर लिया। उसके बाद उसके सिर एवं मुंह पर हथियार के बट से मारकर जख्मी कर दिया और उसके पास रहे एक लाख दस हजार रुपये भी लूट ली। इसके बाद वह किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागा। जिसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर जख्मी संचालक के पिता गोपाल साह ने भोला नामक युवक पर लाइन देने एवं शैलेश सहित अन्य लोगों के साथ मिलकर उसे हथियार के बट से मारकर जख्मी करने एवं उसके पास रहे एक लाख दस हजार रुपये लूटने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।