बिहार एसटीएफ की सहयोग से भोजपुर पुलिस द्वारा हथियार और गोलियों की भारी खेप के साथ एक अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर को नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ मोहल्ले से सोमवार की रात पकड़ा गया। उसके पास से एक पिस्टल, 98 गोली, दो मैगजीन, एक मोबाइल और एक बाइक बरामद की गयी है। गिरफ्तार तस्कर शाहपुर थाना क्षेत्र के बरीसवन गांव निवासी नारद मुनी तिवारी का पुत्र विक्की तिवारी है। फिलहाल वह आरा के जगदेव नगर मोहल्ले में रहता था। पुलिस उसके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है। एसपी प्रमोद कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मंगलवार को इसकी जानकारी दी।। एसपी ने बताया कि सोमवार की शाम सूचना मिली कि अनाइठ मोहल्ले में कुछ अपराध कर्मी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए काफी संख्या में हथियार के साथ पहुंचे हैं। उसके आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी और हथियार बरामदगी के लिए सहायक पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। उसके बाद एसटीएफ की विशेष टीम की सहयोग से छापेमारी की गयी। मौके से विक्की तिवारी को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक पिस्टल, 98 गोलियां, दो मैगजीन, एक मोबाइल और एक बाइक बरामद की गयी। उन्होंने बताया कि उसके अन्य साथियों की पहचान की जा रही है। हथियार तस्करी गिरोह के पूरे नेटवर्क को भी खंगाला जा रहा है। टीम में नवादा थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे। इधर, एसटीएफ की ओर से प्रेस बयान जारी कर बताया गया है कि सोमवार की शाम.45 एमएम की एक रेगुलर पिस्टल, .45 एम एम की 48 गोली, .30 एम एम की 50 गोली, दो मैगजीन, बीएसएफ का एक फर्जी परिचय पत्र के साथ बरीसवन गांव निवासी हथियार तस्कर विक्की तिवारी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार विक्की तिवारी पूर्व में भी हथियार तस्करी के मामले में जेल जा चुका है। उसे पिछले साल अप्रैल माह में आरा रेलवे स्टेशन से हथियार और गोलियों की बड़ी खेप के साथ पकड़ा गया था। उस समय वह बीएसएफ की वर्दी में था। उसके पास से बीएसएफ का फर्जी परिचय पत्र भी मिला था। तब उसका एक अन्य साथी भी पकड़ा गया था। उस समय भी एसटीएफ की मदद से भी उसे गिरफ्तार किया गया था। उस पर बीएसएफ की वर्दी की आड़ में हथियार तस्करी करने का आरोप लगा था।