आरा मे नागरमल के NS Mall सहित कई दुकान पे एक साथ GST इंटीलीजेंस टीम की छापेमारी।

Patna Desk

 

आरा मे GST इंटीलीजेंस टीम द्वारा आरा के नागरमल शिव नारायण एन्ड संस के कई प्रतिष्ठान पर एक साथ छापा मारा बताया जा रहा है की टीम बड़ी GST घोटाला मामले मे छापेमारी कर रही है।

नागरमल के NS mall सहित कई दुकान पे एक साथ छापेमारी की गयी जिसके बाद हड़कंप मच गया। फिलहाल छापेमारी जारी है।

Share This Article