NEWSPR डेस्क। भोजपुर में भरी सभा के बीच जमकर मारपीट का एक वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा। बताया जा रहा कि यह वीडियो शाहपुर प्रखंड के दामोदरपुर गांव का है। यह वीडियो 4 फरवरी का बताया जा रहा। जहां दामोदरपुर वार्ड नंबर 3 के वार्ड सचिव के चुनाव को लेकर आम सभा बुलाई गई थी। चुनाव में आम सहमति नहीं बनने के बाद दो पक्षों के बीच मारपीट किया गया। तजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा रहा है कि पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी आपस में एक दूसरे के साथ मारपीट और गाली गलौज कर रही है।
वहीं घटनास्थल पर अफरातफरी का भी माहौल कायम है। जबकि वायरल हो रहे वीडियो की पुष्टि फिलहाल कोई पुलिस का अधिकारी नहीं कर रहा लेकीन स्थानीय सूत्रों की मानें तो 4 फरवरी को वार्ड सचिव चुनाव को लेकर दामोदरपुर गांव के काली मंदिर के सभी जिला प्रशासन द्वारा सभा का आयोजन किया गया था। यहां अपने पक्ष में चुनावी समीकरण नहीं होते देख एक पक्ष शाखा से उठकर बाहर चले गए।
इस दौरान पंचायत सचिव भी बाहर चले गए जिसके बाद सभा में आए लोग चुनाव कराने का दबाव बनाने लगे। उसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने इसका विरोध किया तो आपस में दोनों पक्ष एक दूसरे से भिड़ गए और जमकर लाठी डंडे से मारपीट शुरू कर दी। बहरहाल घटना को लेकर अभी भी गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है।
आरा से आकाश कुमार की रिपोर्ट