आरा से पटना आने के लिए अब देना होगा यहां पैसे, बनाया गया..

Patna Desk

NEWSPR DESK- बक्सर आरा के रास्ते पटना आने वाले देख ले और पहले इस खबर को क्योंकि खर्च थोड़ी बढ़ने वाली है। बिहार के एनएच 922 यानी बक्सर पटना फोर लाइन पर कुल हरिया के पास बनाया गया है।

नया टोल प्लाजा आगरा टोल प्लाजा शुरू हो गया है अब इस नेशनल हाईवे से गुजारना है तो उन्हें टोल देकर ही गुजरना पड़ेगा।

आपको बता दें कि बिहार के एनएच 922 यानी पटना बक्सर फोर लाइन पर कुल हरिया के पास बनाए गए नए टोल प्लाजा शुरू कर दिए गए हैं इसका विधिवत उद्घाटन कंपनी के चतुर वर्गीय कर्मचारी ने किया।

आप बक्सर आरा से पटना जाने वाले वाहनों को टोल देखकर ही इस नेशनल हाईवे से गुजरना होगा आपको बता दें कि बिहार शरीफ नालंदा जाने के लिए भी दीदारगंज के पास टोल टैक्स लगा हुआ है इसे लेकर टोल प्लाजा पर अलग-अलग निजी और व्यवसायिक वाहनों की फीस भी निर्धारित कर दी गई है।

आपको बता दें कि नए टोल प्लाजा से गुजरने वाली अलग अलग गाड़ियों का अलग अलग टोल रेट रखा गया है अहंकार जी और अन्य हल्के वाहनों से ₹100 लिए जाएंगे तो वही मिनी बस और हल्के तथा छोटे कॉमर्शियल वाहनों से ₹160 वही ट्रक ₹340 तो डबल ₹370 निर्धारित किया गया है।

Share This Article