भागलपुर सुलतानगंज के आर्दश मध्य विद्यालय जो हर समय कोई न कोई खबर में सुर्खियों में बने रहते हैं| जो आज आर्दश मध्य विद्यालय का हाल पूरी तरह जर्जर हो चुका है| जी हाँ हम बात कर रहे हैं आर्दश मध्य विद्यालय में पढ रहे छात्र एंव छात्रों का भवन पुरी तरह जर्जर होने पर छत टुट टुट कर गिर रहा है | और फर्स भी पुरी तरह जर्जर हो चुका है| विद्यालय के छात्र एंव छात्राएं डर-डर कर पठन-पाठन कर रहे हैं| ऐसे में विद्यालय के प्रधानाध्यापक कैलाश पंडित ने बताया कि कुल 536 नामांकित छात्र एंव छात्राएं पढन पाढन कर रहे हैं| कुल कमरा की संख्या दस है| जो पुरी तरह कमरा जर्जर हो चुका है| जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन विद्यालय का निरक्षण करने के दौरान चार कमरा को तोड कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया था| जिससे कोई भी घटना नहीं हो सके|और शिक्षा विभाग को सुचना देने पर चार कमरा का आवंटन देने की बात कही गई थी| जो अबतक शिक्षा विभाग के द्वारा चार कमरा का राशि नहीं दिया जा रहा है| और अब सभी कमरा पुरी तरह जर्जर हो चुका है किसी भी समय बड़ी दुर्घटना का शिकार छात्र एंव छात्राएं हो सकतें है| इस ओर शिक्षा विभाग के द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं होने से छात्र एंव छात्राएं डर डर कर जर्जर कमरा में पढन पाढन कर रहे हैं|