आल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लां बोर्ड के सचिव बने अहमद वली फैसल रहमानी।

Patna Desk

 

इंदौर में आयोजित ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के 28 वें अधिवेशन की बैठक में सर्वसम्मति से इमारत ए शरिया बिहार झारखंड उड़ीसा के अमीर ए शरियत व खानकाह रहमानी मुंगेर के सज्जादानशी हजरत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी को आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव बनाए गए है। इस संबध में जामिया रहमानी के इम्तियाज रहमानी ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लां बोर्ड के नये अध्यक्ष खालीद सैफुल्ला रहामनी को बनाया गया जिनकी शिक्षा जामिया रहमनी में ही पूरी हुई थी।

मौलाना फजलूर रहीम को जयपुर का सचिव बनाया गया। मौलाना बेलाल हसनी को दारूल उलूम नदवा के सचिव बने , यासीन अली उस्मानी को बेदाउ यूपी के सचिव बनाए गए । दिल्ली के उपाध्यक्ष ई. मौलाना शाहदुल्ला बने, कर्नाटक के उपाध्यक्ष डा. खुशरू गुलवरगा बने, इम्तियाज रहमानी ने कहा आल इण्डिया के मुस्लिम पर्सनल लां बोर्ड की स्थापना के बाद 1972 में हजरत मौलाना मिन्नतुल्ला रहमानी को महासचिव पद के लिए चुना गया। उनके बाद बोर्ड के महासचिव के लिए मौलाना हजरत वली रहमानी को चुना गया। अब 2023 में अहमद वली फैसल रहमानी को सचिव बनाया गया है। लोगों में हजरत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी को बोर्ड का सेक्रेटरी चुने जाने पर देश तथा मुंगेर के अवाम के बीच खुशी की लहर हैं।

Share This Article