आवास योजना में लाभूकों से वसूला गया 15 हज़ार, निरीक्षण के दौरान मुखिया प्रतिनिधि ने आवास में घुस लेने की शिकायत की थी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गया के इमामगंज प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मल्हारी के मुखिया प्रतिनिधि विजय कुमार यादव ने पंचायत का वार्ड नंबर 4 और 6 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्हों ने बताया के जनता की समस्या से रु-ब-रु हुए। जहां जनता ने वार्डसदस्यों पर गंभीर आरोप लगाया के प्रधानमंत्री आवास योजना में 15-15 हज़ार रुपया कमीशन के रूप में वसूला गया है।

यह बोलकर की अगर 15 हज़ार नहीं दीजिएगा तो दूसरी क़िस्त का भुगतान नहीं होगा। इस बात को मुखिया कलिता कुमारी गंभीरता से लिया है,और अपने लेटर पैड पर लिखित शिकायत ज़िलाधिकारी से करने की बात कही है। साथ ही उन्हों ने कहा के मैं जानता को जागरूक किया हूँ के अगर दोबारे से कोई भी इसतरह से रुपये की मांग कर तो हमें और बीडीओ साहब को सूचित करें।

जिसपर क्विक एक्शन लेते हुए उसपर कानूनी करवाई के लिए संबंधित पदाधिकारी को सूचित करेंगे। उन्हों ने कहा के निरीक्षण के दौरान सब कुछ ठीक पाया लेकिन एक ही समस्या जो गंभीर है के इंद्रा आवास लाभूकों से झांसा देकर रुपया वसूला गया है। तो गरीबों का आखिर घर कैसे बनेगा।

गया से मनोज की रिपोर्ट

Share This Article