बिहार के रोहतास में आशा कार्यकर्ताओं ने 9 सूत्री मांगों को लेकर आज दूसरे दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखा ऐसे में अपनी मांगों के समर्थन में गुरुवार को डेहरी अनुमंडल के पीएसचसी परिसर में सैकड़ों की संख्या में जुटी आशा कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल काटा ।
इस दौरान उग्र प्रदर्शन करते हुए अनुमंडलीय अस्पताल के मेन गेट को बंद कर दिया और सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करने लगी आशा कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के कारण मेन गेट पर ही एक एंबुलेंस जिसमे डिलीवरी के लिए इमरजेंसी में महिला मरीज को अस्पताल में लाया जा रहा था वही दूसरी एम्बुलेंस में महिला ने प्रसूति के दौरान नवजात बच्चे को जन्म दिया था दोनो एम्बुलेंस इस दौरान घण्टो खड़ी रही ।
हालांकि एंबुलेंस के रोके जाने पर महिला मरीज के परिजनों और आशा कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक काफी देर तक होती रही जिसके घंटों बाद किसी तरह आशा कार्यकर्ताओं ने एंबुलेंस को अस्पताल के अंदर जाने दिया वही आशा कार्यकर्ताओं ने मरीज के परिजन पर बदसलूकी का आरोप भी लगाया।
प्रसूति के बाद एंबुलेंस से घर जा रही महिला को भी रोका उमस भरी गर्मी में छटपटाते रहा बच्चा
अनुमंडलीय अस्पताल में एडमिट गांधीनगर की एक महिला ने नवजात को जन्म दिया आज डॉक्टर ने महिला को रिलीज कर दिया था एंबुलेंस से नवजात बच्चे उसकी मां घर जा रहे थे इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने एंबुलेंस में सवार परिवार को रोक दिया इस उमस भरी गर्मी के वजह से बच्चा काफी परेशान होने लगा तब जा कर एंबुलेंस को बाहर निकाला गया ।
बताते चलें कि आशा कार्यकर्ता कल से ही मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं तथा टीकाकरण कार्य को भी रोक दिया था हालांकि मौके पर अधिकारी समझाने को पहुंचे थे लेकिन वह लोग अपनी मांगों पर अड़ी रही।