सुजीत सिन्हा
शेखपुराः जिला आशा कार्यकर्ता संघ के द्वारा सदर पीएचसी परिसर में बैठक आयोजित की गई जिसमें सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए आंदोलन करने की चेतावनी दी।
आशा कार्यकर्ता संघ की नेत्री ने कहा कि 2019 में ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आशा कार्यकर्ताओं को एक हजार रुपया मानदेय की बात कही लेकिन आजतक भुगतान नही किया गया साथ ही कोई भी सरकारी सुविधा नही दिया जा रहा है जवकि सरकार द्वारा चलाये जा रहे सभी लाभ कारी योजमाओ के संचालन में आशा कार्यकर्ता बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है।
आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार अगर मांग पूरा नही करती है तो हड़ताल कर सरकार के सभी कार्यक्रमों का बहिष्कार करेंगे। गौरतलब है कि शेखपुरा जिले के सभी आशा कार्यकर्ताओं की अच्छी भागीदारी रही और काफी संख्या में लोगो ने आंदोलन को धारदार बनाने का निर्णय लिया गया। आशा कार्यकर्ताओं के इस आंदोलन का सीपीआई ने भी समर्थन किया है और आंदोलन में भागीदारी निभाने की बात कही है।