आशीर्वाद इंजीकॉन पर ग्राहकों से अरबों रुपए के धोखाधड़ी का आरोप, पैसे नहीं मिले तो पटना SSP से लगाई गुहार, 2014 में 500 लोगों से करोड़ों रू की ठगी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आशीर्वाद इंजीकॉन पर पांच सौ ग्राहकों से एक अरब रू की ठगी करने के मामले का खुलासा हुआ है। बताया जा रहा कि पांच सौ ग्राहक पिछले पांच सालों से बिल्डर को पैसा देकर फ्लैट की आस में बैठे रहे। अब तक उनको फ्लैट नहीं मिला। जिसके कारण वह इतने परेशान हो गए कि मारपीट पर उतारू हो गए।

आशीर्वाद इंजीकॉन से अपने पैसे की मांग करने पहुंचे थे लोग। नहीं देने पर गुस्सा फूटा और मारपीट करने पर उतारू हो गए। बता दें कि सभी लोगों ने अब पटना एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। ग्राहकों ने कहा कि उनके पास पूरा सबूत है। पटना के आशीर्वाद इंजीकॉन कंपनी के बिल्डर ने इस बार बैककर्मियों व उनके रिश्तेदारों को बड़ा धोखा दिया है।

बिल्डर ने बिहटा में फ्लैट देने के लिए करीब 250 लोगों से 2014 में ही 5.5 लाख व 6.5 लाख रू लिये। बदले में सभी को एक-एक फ्लैट देने का वादा किया था। इसके बाद इलाहाबाद व पीएनबी बैंक 250 कर्मियों से भी बिल्डर ने पैसे लिये। इस तरह से 500 लोगों को आशीर्वाद इंजीकॉन कंपनी का मालिक 2014 से ही बेवकूफ बना रहा है। इडियन ओवरसीज बैंक के कर्मी अमरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि बिल्डर ने हमलोगों को बेवकूफ बनाया।

हम सभी बैंक कर्मियों ने 2014 में ही पैसे दिए। हमारे पैसे से ही बिल्डर ने बिहटा में जमीन खरीदी। बिल्डर ने हमलोगों को बताया कि बिहटा में 3 लाख में एक कट्टा जमीन हो जाता है। एक कट्टा में तीन-तीन फ्लैट बनायेंगे। एक फ्लैट आपलोगों को देंगे और 2 फ्लैट बेचेंगे। बिल्डर का नक्शा 2016 में एप्रुव हुआ लेकिन अब वो फ्लैट हमलोगों को नहीं देकर दूसरे हाथ अधिक कीमत पर बेंच रहा है। 2014 से हमलोगों का करोड़ों रू बिल्डर रखे हुए है। हमलोग जब पैसा मांगने बिल्डर के बोरिमग रोड स्थित दफ्तर गए वो मारपीट करने लगा। हमारा मोबाइल भी तोड़ दिया। साथ ही कृष्णापुरी थाने जाने से भी रोक दिया। पीड़ित ग्राहकों ने कहा कि बिल्डर ने हम जैसे 500 लोगों से करोड़ों रू की ठगी की।

Share This Article