आसमानी कहर ने 3 बच्चों से सिर से छीना पिता का साया, युवक गया था घर का जलावन लाने बगीचा।

Patna Desk

 

भागलपुर में बीते 3 दिनों से रुक-रुक कर हो रहे वज्रपात और तेज बारिश से मौसम सुहाना जरूर हुआ है लेकिन किसी परिवार के लिए यह मातम बनकर भी आया है दरअसल एकचारी में कल देर शाम ठनका गिरने से एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई, युवक बाल्मीकि कुमार मजदूरी करता था और घर का जलावन लाने के लिए बगीचा गया था वहां से लौटने के दरमियान वज्रपात के साथ बारिश शुरू हो गई और युवक के बगल में ही ठनका गिर गया, जिसके बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई, बाल्मीकि की शादी 5 साल पहले हुई थी और उसको तीन बच्चा भी है, जिसमें से एक केवल 9 दिन का है, बाल्मीकि की मौत के बाद परिवार में मातम पसरा है तो वहीं पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है, फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय नौलखा भेज दिया।

Share This Article