इंग्लिश गांव में गंगा का रौद्र रूप, 400 फीट पीसीसी सड़क और 6 घरों का आधा हिस्सा गंगा में समाया, कई लोग बेघर

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर जिला मुख्यालय से बारह किलोमीटर दूर अवस्थित सबौर प्रखंड के फरका पंचायत के इंग्लिश गांव में कल से ही गंगा का रौद्र रूप देखकर ग्रामीण सहमे हुए है। गंगा के कटाव में तीन सौ मीटर ग्रामीण पथ एवं बिहार सरकार के द्वारा जल नल योजना के जल मीनार भी कल गंगा में समा गया हैं। कल दिन से शुरू हुआ गंगा का तेज कटाव जारी है।

वही अब कटाव मैं घर भी गंगा में समा रहे हैं। कुछ लोगों ने तो थोड़ा बहुत सामान घरों से निकाल लिया। लेकिन कई लोगों का घर गंगा की गोद में समा चुका है और वह लोग अब बेघर हो चुके हैं। गांव की महिला कंचन देवी का कहना है कि उन लोगों का सबकुछ गंगा में समा गया अब दो जवान बहनों को लेकर कहां जाएं। अभी तक ना तो जिला प्रशासन ने कोई सुध ली है नाही कोई जनप्रतिनिधि देखने के लिए आया है।

इन लोगों का आरोप है कि वोट के समय सभी नेता आते हैं लेकिन इस आपदा की घड़ी में कोई देखने तक नहीं आया है। जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द प्रशासन के द्वारा कार्यवाही नहीं होती है तो यह लोग उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे।  पहुंचने पर ग्रामीणों ने गुहार लगाई है कि अब जिससे कुछ राहत मिल सके।

रिपोर्ट-शयामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article